Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - राजपुरा गाँव मे कई मकानों में घुसा पानी, लाखो का...

अमझेरा – राजपुरा गाँव मे कई मकानों में घुसा पानी, लाखो का अनाज, सामग्री भीगी, गुस्साएं ग्रामीणों ने किया मार्ग जाम

अमझेरा। गुरुवार रात 5 घण्टे में अमझेरा समेत अन्य क्षेत्र में सम्भवतः 5 इंच बारिश हुई है। ग्राम राजपुरा मे तालाब का पानी गाँव के घरों और गोदामो, दुकान में  घुसने से घरेलू सामग्री समेत लाखो का अनाज भीग गया आक्रोशित ग्रामीणों ने  प्रशासन कि लापरवाही मानकर मागोद मनावर स्टेट हाइवे सड़क पर चक्काजाम कर दिया आक्रोशित रहवासियों का कहना था कि तालाब की पाल ओर पानी निकासी वाले स्थान पर  जानबूझकर अतिक्रमण किया गया जिसके कारण पानी को निकास नही मिला और पानी गाँव मे घुस गया।  प्रशासन को अतिक्रमण की जानकारी है मगर हटाया नही गया आक्रोशित ग्रामीणों सामना एसडीएम, तहसीलदार  को करना पड़ा । एसडीएम ने तत्काल जेसीबी बुलाकर सड़क की नाली ओर पाल की पानी निकासी स्थान खुदाया आने दिनों अतिक्रमण हटाने की बात  ग्रामीणों के समक्ष रखी तब ग्रामीणों ने रास्ता खोला। दोपहर 2 .30 बजे पुनः मागोद मनावर रोड शुरू हुआ। राजपुरा के जगदीश अगलेचा ने बताया कि प्याज, लहुसन, पशु खल, सोयाबीन, गेंहू, घेरलू साम्रगी समेत दुकान का लाखो का समान भीग गया है। अनुमानित लाखो  से अधिक का नुकसान है  प्याज, लहुसन भीगने का बाद अब बिकना नामुकिन है।  धंन्नलाल गहलोत, राधेश्याम हामंड, जगदीश अगलेचा, गेंदालाल पडियार आदि की अनाज फसल  पूरी तरह भीग गई है कई  अनाज सड़क पर भी  बह गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!