Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - शाही अंदाज में नगर भ्रमण पर निकले राजराजेश्वर महादेव, झांकियों...

अमझेरा – शाही अंदाज में नगर भ्रमण पर निकले राजराजेश्वर महादेव, झांकियों सहित मलखम रहा आकर्षण का केंद्र, मुस्लिम और बोहरा समाज ने भी किया स्वगात

अभिजीत पंडित, अमझेरा। सोमवार को अमझेरा  में निकली राजराजेश्वर महादेव की शाही सवारी मे  साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल के साथ आस्था के आगे  बोहरा ओर मुस्लिम समाज ने राजराजेश्वर महादेव की पालकी के आगे शीश भी झुकाया।  जब शाही सवारी अम्बिका मार्ग पर पहुची तो मुस्लिम समाजजन ने जमकर फूलो की बारिश मंच से की।  शाही सवारी सोमवार की सुबह 11 बजे अमका झमका तीर्थ स्तिथ राजेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई जो शाम 6 बजे पुनः मंदिर पहुची। सवारी ने नगर 6  घण्टे तक भृमण किया।

झांकिया समेत 20 आकर्षण  केन्द्र –
 शाही सवारी मे ग्राम चालनी अंजनी धाम की स्वचलित हनुमान जी और भगवान भोलानाथ शिवलींग  झांकी, ग्राम केशवी की झांकी, हिन्दू चेतना मंच की शिव तांडव नृत्य, बजरग दल, विश्व हिंदू  परिषद द्वारा रथ पर विशाल शिवलींग,  खेड़ापति हनुमान मन्दिर की केवट की नाव, कुशवाह समाज की महाकाल की झांकी, राधा कृष्ण नृत्य, विभिन्न सन्त जन आदि झांकी शामिल हुई। अम्बिका चोरहे पर साईं फेंड्स गुरप द्वारा 3 किवटल खिचड़ी, सदर बाजार में प्रशांत खण्डेलवाल द्वारा 3 किवटल पोहा, कुतबी बोहरा द्वारा शर्बत, बस स्टैंड पर पवन गोस्वामी द्वारा 7 किवटल  ड्राय फुट युक्त दूध वितरण। प्रवीण गुप्ता द्वारा केले वितरण आदि अन्य स्थानों पर स्वागत किया गया। कुमरावत, कुशवाह, राठोर समाज आदि समाज द्वारा फूलो से स्वागत किया।  शाही सवारी में  आदिवासी नृत्य दल ओर राजपुरा के राज्य स्तरीय मलखम खिलाड़ियों ने पूरे मार्ग पर प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों द्वारा हैरतअंगेज  प्रदर्शन पर जमकर तालिया भी बजाई गई।  साथ ही मंगलम पब्लिक स्कूल व रॉयल एकेडमी स्कूल के स्काउट बेंड व झांकी भी आकर्षक का केंद्र रही।

इस दौरान क्षेत्रीय सांसद छतरसिंह दरबार, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल, विश्वास पांडे, जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, कमल यादव, मनोज गोतम, ब्रजेश ग्रेवाल आदि जनप्रतिनिधि ने पहुचकर स्वागत किया। श्री राम पंछा प्रेमी ग्रुप द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया। राजराजेश्वर परिवार द्वारा आयोजन ने सम्मिलित होने पर सभी कलाकारों और झांकियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!