Homeचेतक टाइम्सझाबुआ - मानस एक्टीवीटी एकेडमी स्कुल झकनावदा में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव,...

झाबुआ – मानस एक्टीवीटी एकेडमी स्कुल झकनावदा में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, विद्यार्थियों श्री कृष्ण व सुदामा की मित्रता के बारे में करवाया रूबरू

झाबुआ – झकनावदा।  मानस एक्टीवीटी एकेडमी स्कुल झकनावदा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पुर्व हुवे केई रंगारंग आयोजन आयोजित किए गये। जिसमें 22 अगस्त को प्रातः स्कुल में समस्त स्कुली छात्र-छात्राएं फेन्सी ड्रेस में राधा,श्रीकृष्ण,गोपीयां,सुदामा,पांच पाण्डव के रूप में नजर आये। स्कुल में प्रातः में स्कुल स्टाप द्वारा अंधी मटकी का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्कान लछेटा,अरूण गरवाल व हर्षराज राठौड़ ने कन्हा बनकर मटकी फोडकर विजेता घोषित हुवे। जिसके बाद दुसरे चरण में स्कुल में चित्रकला व फेन्सी डेªस आयोजन के पुर्व स्कुल में पधारे मुख्य अतिथी ज्ञानमल भांगू,आॅल मिडीया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के जिला संरक्षक शैतानमल कुमट व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधी प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट व बबलु माण्डोत का स्कुल स्टाप द्वारा माला व पेन भेट कर सम्मान किया गया। जिसके बाद आयोजन को आगे बढ़ाते हुवे फेन्सी डेªस का आयोजन किया गया व साथ ही कान्हा के भगजो की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही स्कुल प्राचार्य श्रीमति सीमा-सुशीलकुमार जैन ने समस्त स्कुली छात्र छात्राओं केा श्री कृष्ण व सुदामा की दोस्ती क्या थी, राधा कृष्ण का क्या रिश्ता था। कान्हा को क्या प्रिय था व व कान्हा को कोनसा पेड प्रिय था जिसके निचे वह बैठकर अक्सर बांसुरी बजाते थे से नन्हे बच्चो को रूबरू करवाया। साथ ही मनीष कुमट ने अपने उद्बोधन में बच्चो को सम्बोधित करते हुवे कहाॅ की आप बच्चो को मोबाईल से दुर रहना चाहीये। व कहाॅ की स्कुल में जो नित नये आयोजन कर बच्चो को धर्म व सोषल एक्टीवीट से जोडा जा रहा है वह सराहनिय है व स्कुल स्टाप द्वारा जो बच्चो को भगवान के चरित्र के बारे में आयोजन कर रूबरू करवाया जा रहा है उसके लिये स्कुल स्टाप प्रसंसनीय है। क्योकि आज की जनरेसन को इन चिजो का ज्ञान बहुत कम होता है। यदि इस प्रकार आयोजन होते रहेगे तो कही न कही बच्चो में धर्म के प्रति अलख जगी रहेगी व धर्म का ज्ञान प्राप्त होता रहेगा।


यह रहे विजेता –
चित्रकला में अरिहंत कुमट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो रोशन बर्फा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही कुमारी सुरभी चौहान व समस्त शिक्षक स्टाप के सहयोग की बनाई गई श्री कृष्ण की रांगोली प्रथम रही । वही फेन्सी डेªस में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले उदय राठौड़,अक्षीत बघेल,वीरा माण्डोत,इशीका देवड़ा,अरिहंत कुमट,आरूषी राठौर,श्रुति लछेटा,कार्तिक पडियार,जयश्री सोनी,कुमकुम,मुस्कान,रोशन को उपस्थित अतिथीयो द्वारा पारितोषिक भेट कर पुरस्कृत किया गया। जिसके बाद स्कुल टीचर स्टाप द्वारा महाभारत व श्रीकृष्ण के चरित्र पर बनाये गये चित्रो का अतिथीयो ने अवलोकन किया। इस अवसर पर स्कुल प्राचार्य श्रीमति सीमा जैन,श्रीमति मोना जैन कु.आयुषी बैरागी,,सुरभी चैहान,षिवानी सोनी,दर्शना जैन,मनोजबाला बैरागी,,कविता हामड़,,शिल्पा सोनी,धर्मेन्द्र कुमावत उपस्थित थे। आयोजन के बीच शिवानी सोनी ने अपनी मधुर आवाज में सावली सुरत पर मोहन दिल दिवाना हो गया मधुर भजन पर सभी बच्चो को झुमाया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!