Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - निजी कुँए मालिक की लापरवाही से सांड की मौत

पेटलावद – निजी कुँए मालिक की लापरवाही से सांड की मौत

पेटलावद। कल दोपहर को दामोदर कालोनी में एक सांड की कुँए में गिरने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार दामोदर कालोनी में रोज की तरह आज भी पशु चरने आए थे, इस दौरान कालोनी में स्थित खुले कुँए में घांस खाने के चक्कर मे सांड कुँए में गिर गया। आसपास के रहवासियों को इसकी सूचना मिली और उसे कुँए से बाहर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन काफी देर पानी मे रहने के कारण सांड की मौत हो गयी। कुआँ  नगर के मणिलाल हमीरमल बरबेटा का है जो कि चारो ओर से खुला पड़ा है तथा कुँआ पूर्ण रूप से मलबे में तब्दील हो गया है। कुँए की स्थिति यह है, कुँए में घांस उग गयी है, ओर  घांस को खाने के चक्कर मे बेल कुँए में उतर गया। तथा इस मलबे नुमा कुँए में बेल ने तड़प तड़प कर अपनी जान गंवा दी। इस घटना के बाद सेंकडो की संख्या में नगरवासी एकत्रित हो गये। गौरतलब है कि इस जानलेवा कुँए में भविष्य में कभी भी इस प्रकार का हादसा हो सकता है, इसलिए इसे तत्काल बुरवा कर समतल किया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसे से बचा जा सके। पूरे मामले में कुँए मालिक की घोर लापरवाही सामने आई है, क्योंकि रहवासी इलाके में यह कुआ खुला पड़ा है, जिससे इस प्रकार का हादसा घटित हुआ। यहां तक प्रशासन ने भी ऐसे कुँए की तरफ ध्यान देकर उन्हें बुरवाने का कार्य नही किया।  बेल की मौत के बाद नगर समाजसेवीयो ने ढोल के साथ बेल की अंतिम यात्रा निकाली और नम आंखों से विदाई दी। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा मौके पर पहुँच कर पंचनामा बनाया गया व उपस्थित रहवासियों के हस्ताक्षर लिए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!