Homeचेतक टाइम्सराजोद - प्रथम श्राद्ध पर परिजनों ने की अनोखी पहल, श्राद्ध कार्यक्रम...

राजोद – प्रथम श्राद्ध पर परिजनों ने की अनोखी पहल, श्राद्ध कार्यक्रम में वितरित किए 350 से अधिक फलदार पौधे

राजोद। वर्तमान में पुरा विश्व वैश्विक तापमान की बढोत्तरी से परेशान है। वर्तमान की दीनाचार्य में प्रतिदिन किए जाने वाले साधन पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहे हैं। वर्तमान परिस्थिति का दोषी मानव ही है यदि समय रहते नहीं बचाया गया तो परिणाम गंभीर होगे उक्त विचार स्वर्गीय श्रीमती मधुबाला नागर के प्रथम श्राद्ध पुण्यतिथि पर डॉ. सुरेंद्र मिश्र ने चर्चा के दौरान कहे। श्राद्ध कार्यक्रम पर पर्यावरण की दृष्टि से शासन स्तर व निजी स्तर पर चलाए जा रहे हैं पौधारोपण के तहत राजोद मे एक श्राद्ध प्रवेश पर परिवारजनों ने एक अनोखी पहल की। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। परिवार के मदन मोहन मिश्र, एडवोकेट सुमित मिश्र ने बताया कि प्रकृति को बचाने के लिए हम अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके। रोशी व्यास ने कहा कि आज भी हम विभिन्न धार्मिक आयोजनों में पेड़ पौधे के वृक्ष की पूजा करते हैं साथ ही पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल भी करना अनिवार्य है। कार्यक्रम के अवसर पर मिश्र परिवार द्वारा 350 से अधिक पौधे का वितरण किए गए। इस पहली अनूठी पहल की लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। वही सभी का तिलक लगाकर अभिवादन गौरव मिश्र ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!