Homeअपना शहरराजगढ़ - "शहर सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत नगर परिषद ने...

राजगढ़ – “शहर सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत नगर परिषद ने 80 प्रतिशत शिकायतों का किया त्वरित निराकरण, 15 वार्डो से प्राप्त हुए थे कुल 402 आवेदन

राजगढ़। मध्य प्रदेश शासन द्वारा 2 अक्टुबर गांधी जयंती सभी नगरिय निकायों में ‘‘शहर सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन शहरवासीयों की समस्याओ के समाधान हेतु प्रदेश भर में किया गया। इसी के तहत नगर परिषद राजगढ़ द्वारा भी 2 से 22 अक्टुबर तक ‘‘शहर सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर नगर के लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरीत निराकरण किया। नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिह बारोड़ ने बताया की मुख्यमंत्री कमलनाथजी के मार्गदर्शन में नगरिय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा प्रदेश भर में शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के तहर नगर परिषद राजगढ़ ने क्षेत्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम के तहत कुल 6 शिविर लगाकर नगर के सभी 15 वार्डो के लोगो की शिकायत, समस्या एवं मांगो को सुना। इस कार्यक्रम के तहत परिषद द्वारा लगभग 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण त्वरित किया गया। शेष समस्याओं एवं मांगो के निराकरण हेतु परिषद जुटी हुई है।

 15 वार्डो से प्राप्त हुई कुल 402 शिकायते –
नगरप परिषद सीएमओं सुरेन्द्रसिंह पंवार ने बताया की प्रदेश सरकार के आदेश पर नगरवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु ‘‘शहर सरकर आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत भिन्न-भिन्न स्थानों पर 6 शिविर आयोजित कर 15 वार्डो के रहवासीयों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 402 शिकायते, समस्याएं एवं मांग प्राप्त हुई। इस दौरान आवास पट्टे सम्बन्धित 187 शिकायते प्राप्त हुई अधिकांश शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया। रोड़-नाली सम्बन्धित109 शिकायते प्राप्त हुई। जिनमे से कुछ शिकायतों का तत्काल निराकरण करते हुए नालीयों का निर्माण करवाया एवं जहां नाली साफ सफाई की शिकायते प्राप्त हुई थी वहां तत्काल नालीयों में सफाई करवाई गई तथा नल कनेक्शन की शिकायतों का भी निराकरण किया। कार्यक्रम में राशन कार्ड एवं पात्रता पर्ची संबंधित कुल 67 शिकायते प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकांश का त्वरीत निराकरण किया एवं वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत भी करवाया गया। स्टेटलाईट सम्बन्धित 3 शिकायते प्राप्त हुई थी जिनके निराकरण हेतु परिषद ने कार्य योजना बनाई है। इसी तरह पेंशन सम्बन्धित 34 शिकायते प्राप्त हुई। इनमें से अधिकांश का निराकरण किया गया एवं कुछ पेंशन सम्बन्धित शिकायत हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों का सहयोग लिया जा रहा है। “शहर सरकार आपके द्वार” कायक्रम में एक शिकायत नगर में लगे सीसीटीवी केमरे सम्बन्धित प्राप्त हुई है। जिस पर परिषद ने सभी सीसीटीवी कैमरों पर लगी धुल-मीट्टी साफ करने हेतु मेंटनेश करवाए जाने का निर्णय लिया है।

इन स्थानों पर लगे थे शिविर –
‘‘शहर सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम के नगर परिषद के प्रभारी मांगीलाल यादव ने बताया की 2 से 22 अक्टूबर तक कार्यक्रम के तहत पहला शिविर नगर परिषद प्रांगण में लगाया गया था। जिसका शुभारंभ विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया था। जिसके बाद संजय काॅलोनी, तिन बत्ती चौराहा स्थित पुरानी कन्याशाला, लाल दरवाजा-दलपुरा, पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर चौक एवं चबुतरा चौक पर ‘‘शहर सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के शिविर लगाए गए। जिनमें नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़, उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, नगर परिषद सीएमओं सुरेन्द्र सिंह पंवार तथा सम्बन्धित वार्डो के पार्षद मौजुद रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगर परिषद के दिपेश व्यास, शंकर सिंह बारोड़, राजकुमार ठाकुर सहीत समस्त अधिकारी व कर्मचारीयों का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!