Homeचेतक टाइम्सराजोद - मुक-बधिर विद्यार्थियों ने किया पुलिस थाने का भ्रमण, साकेंतिक भाषा...

राजोद – मुक-बधिर विद्यार्थियों ने किया पुलिस थाने का भ्रमण, साकेंतिक भाषा में जानी पुलिस की दैनिक कार्यप्रणाली

राजोद। सोमवार की शाम को आनंद सर्विस सोसायटी छात्रावास के दिव्यांग (मुक बधिर) विद्यार्थियों ने राजोद थाने का भ्रमण किया। थाने पर पहुचने पर छात्र-छात्राओं ने सांकेतिक भाषा मे अपना परिचय दिया। थाने पर गुड टच बेड टच के बारे मे बताया। डायरेक्टर ज्ञानेंद्र पुरोहित ने साकेंतिक भाषा के सकेंत के माध्यम से समझाया।प्रआ डीपी वैष्णव ने थाने का हवालात कक्ष बताया की अपराध करने वाले को इस कक्ष मे लाकर बंद करते है। उसके बाद बच्चों को एफआईआर रुम जहां कम्प्यूटर आपरेटर संजय शिवहरे ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट आनलाइन दर्ज होती है।

इसके बाद शस्त्रागार रुम मे रखे शस्त्रों के बारे मे प्रधान आरक्षक  रामपाल तिवारी, अमरसिंह कछावा, बाबुलाल मकवाना ने समझाईश दी। टीआई रूम मे देखा जहां दिवारों पर लगी फ्रेम की ईशारे किया जिस गुंडे बदमाशों की सुची, निगरानी शुदा बदमाश, के अलवा हाटबाजार, जिले का मानचित्र देखा। बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग जिसमे दोपहिया वाहन चलाता चालक जिस तीन सवारी बेठी है, पं.जवाहरलाल नेहरू का चित्र बनाया व तीन सवारी न बेठाने का संदेश सहित अन्य चित्र को टीआई एमपी वर्मा को सोजन्य भेट किया गया। बच्चों द्वारा पुलिस थाना स्टाफ को बरखेडी छात्रावास भवन आने का न्यौता भी दिया। इस अवसर पर अधीक्षका कामता पटेल, शिक्षीका रेखा सुर्यवंशी, कमलेश सुर्यवंशी, किशोर कुडातिया आदि सहित पुलिस स्टाफ मोजुद था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!