Homeचेतक टाइम्सधुलेट - राजगढ़ थाना प्रभारी ने किया ग्रामीणों से संवाद, अयोध्या मामले...

धुलेट – राजगढ़ थाना प्रभारी ने किया ग्रामीणों से संवाद, अयोध्या मामले का फैसला किसी के भी पक्ष में आए उसे स्वीकार करें – थाना प्रभारी भदौरिया

विनोद सिर्वी, धुलेट। बुधवार को धुलेट के पंचायत भवन में आगामी दिनों में होने वाले अयोध्या के फैसले के संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी लोकेशसिंह भदौरिया ने जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें बताया कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला हमें मानना पड़ेगा।चाहे फैसला जो भी हो उस पर कोई विवाद ना हो। यदि फैसला किसी भी धर्म के पक्ष में आए इस तरह से खुशी जाहिर ना करें कि किसी धर्म के लोगों को ठेस पहुंचे।हमें हमेशा भाईचारा बनाकर रहना है। और सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे ऐसी पोस्ट ना करें ताकि कोई विवाद हो। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि हम भी यही चाहते हैं। कि फैसले पर कोई विवाद ना हो और देश में शांति बनी रहे हम हरसंभव पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। और थाना प्रभारी ने कहा कि यदि आपको आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति दिखे जो धार्मिक भावनाओं ठेस पहुंचाने की प्रवृत्ति को मन मे ठान कर घूम रहा हो तो हमें उसकी तुरंत सूचना करें। और ऐसा व्यक्ति जो हथियार या चोरी के इरादे से घूम रहा हो तो भी हमें सूचित करें हम सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखेंगे। इस दौरान एएसआई राजाराम भगोरे, बाबूलाल चौधरी, दिनेश पांडे, मोहनलाल सतपुड़ा, गेंदालाल राठौर, लक्ष्मण मंडवाल, मोहनलाल नागोरा ,संजय लछेटा,‌ पवन कर्मा,पारस सिंदडा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!