Homeअपना शहरदसाई - सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ रात्रिकालीन बाल मेले का आयोजन,...

दसाई – सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ रात्रिकालीन बाल मेले का आयोजन, टीआई, चौकी प्रभारी सहित अन्य हुए शामिल

दसाई। शुक्रवार-शनिवार की रात्रि में सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में रात्रिकालीन बाल मेंले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय चौकी प्रभारी आकाशसिंह ने की। मुख्य अतिथि अमझेरा टीआई रतनलाल मीणा तथा विशेष अतिथि कन्या माध्यमिक विद्यालय दसाई के प्रधानाध्यापक कैलाशचन्द्र मारू एवं दिनेश बैरागी थे। मंचासीन अतिथियों  का स्वागत सरस्वती शिशु मदिंर के प्राचार्य मनोहरसिंह पवांर एवं सुभाष मंडलेचा ने किया।

कार्यक्रम का  शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ। बाद में विद्यालय के पालकां के लिये विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत चिट्ठी डालकर अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।   प्रथम पुरस्कार मोहित-आशिष राठोर, द्वितीय रणवीर -जीवनसिंह, तृतीय रिषिका-लोकेन्द्रसिंह, चतुर्थ जियांश-निलेश तथा पांचवा पुरस्कार, हिमाशुं-तपेश को दिया गया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में नंदिनी बैरागी व प्रिंयका मारू को प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय मोनिका-संजना को तथा तृतीय पुरस्कार नव्या गेहलोद को प्रदान किया गया।

अतिथियों ने मेले मे लगी बाल कलाकारों की विज्ञान प्रदर्शनी को भी खुब सराहा। रात्रिकालीन मेला होने के चलते विद्यालय परिसर मे बालाकों एवं पालको की भारी भीड जमा हो गई थी। छात्र दिव्यांशी गोयल एवं शिवम परमार ने बताया कि छात्रों द्वारा मेले मे लाया गया सारा समान बिक गया। मेंले मे मिकी माउस एवं स्वचालित रेलगाडी तथा विज्ञान प्रदर्शनी को खुब सराहा गया। 

इस अवसर पर विरेन्दिंसह डोडिया, धीरजपालिंसहं चौहान, धर्मेन्द्र चौहान आदित्य प्रतापसिंह राठोर, शिवम चौहान, दिलीप पाटीदार, जितेन्द्र पाटीदार, कमल पाटीदार सहित समस्त शिक्षक एवं सेंकडो की सख्या में छात्र-छात्रायें एवं पालक गण उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन सुभाष मंडलेचा ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!