Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - शासकीय विद्यालय झकनावदा में स्वेटर वितरण हेतु छात्र-छात्राओं को 800...

पेटलावद – शासकीय विद्यालय झकनावदा में स्वेटर वितरण हेतु छात्र-छात्राओं को 800 कूपन किए गए प्रदान, प्रथम दिन झकनावदा स्कूल पर होगा आयोजन

पेटलावद। शासकीय उमा विद्यालय झकनावदा, कन्या शाला, मिडिल स्कूल  में मुंबई निवासी शैलेन्द्र घीया के सौजन्य से श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ एवं भारतीय जैन संघटना द्वारा स्वेटर वितरण के तहत स्कूल के छात्र- छात्राओं को 16 नवंबर, शनिवार को दोपहर कूपन का वितरण किया गया। कुल 800 कूपन छात्र- छात्राओं को प्रदान किए गए।  कूपन वितरण का कार्य भारतीय जैन संघटना के जिला उपाध्यक्ष एवं झकनावदा कार्यक्रम संयोजक मनीष कुमट एवं उनके सहयोगी आशीष भांगु ने स्कूल में जाकर किया। यह कूपन शाला में कक्षा 6टीं से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को प्रदान किए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्री कुमट ने संस्था प्राचार्य रमेश चौरसिया को संपूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि झकनावदा में स्वेटर वितरण हेतु आपके विद्यालय का चयन किया गया है। जिले के 9 केंद्रों पर स्वेटर वितरण कार्यक्रम के प्रथम दिन ही 22 नवंबर, शुक्रवार को जैन मित्र शैलेन्द्र घीया एवं कार्यक्रम संयोजक यशवंत भंडारी के साथ अन्य अतिथियों द्वारा आपकी शाला में आकर छात्राआें को कड़कड़ती ठंड से बचाने हेतु स्वेटर वितरित किए गए जाएंगे।

इनका रहा सहयोग-  कूपन वितरण कार्य में सहयोग विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में कैलाश कटारा, ओमकारलाल चौयल, मीना शर्मा, पार्वती चौहान आदि द्वारा प्रदान किया गया। अंत में संस्था प्राचार्य श्री चौरसिया एवं स्टॉफ ने आयोजकों के इस कार्य की सराहना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!