Homeचेतक टाइम्सMP NEWS : अब तक पहुँचीं 18 रेक यूरिया, किसान कल्याण एवं...

MP NEWS : अब तक पहुँचीं 18 रेक यूरिया, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री यादव स्वयं कर रहे मॉनीटरिंग

भोपाल। प्रदेश में किसानों को उनकी मांग के अनुसार यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है। शनिवार 30 नवम्बर को मण्डीदीप, इटारसी में दो-दो, अशोकनगर, सागर, सीहोर, शिवपुरी, देवास, मांगलिया रेक पाइंट पर यूरिया की एक-एक रेक पहुंच चुकी है। एक दिसम्बर को मेघनगर और मण्डीदीप रेक पाइंट पर दो-दो तथा निवाड़ी, पिपरिया, रतलाम, दतिया, नीमच, सागर, शिवपुरी, ब्यावरा-गुना और बानापुरा रेक पाइंट पर एक-एक यूरिया की रेक पहुँच गई हैं। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव स्वयं प्रदेश में यूरिया की उपलब्धता, वितरण तथा आपूर्ति की सतत् मॉनीटरिंग कर रहे हैं। श्री यादव ने आश्वस्त किया है कि सभी किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार समय पर निर्धारित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा। दो दिसम्बर को खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, कच्छपुरा में यूरिया की दो-दो, हरदा, दमोह, मुरैना/डबरा, रतलाम और हरपालपुर में एक-एक रेक तथा तीन दिसम्बर को नीमच, ब्यावरा, विदिशा तथा बालाघाट में एक-एक और चार दिसम्बर को विक्रमनगर में दो एवं मांगलिया, मण्डीदीप, बैतूल, सतना, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर में रेक पाइंट पर एक-एक यूरिया रेक पहुँचेंगी। पांच दिसम्बर को सागर, विदिशा, नरसिंहपुर और रीवा में एक-एक, छ: दिसम्बर को खण्डवा, मांगलिया, सीहोर, हरदा में एक-एक तथा मण्डीदीप में दो, सात दिसम्बर को शाजापुर, सतना और मुरैना में एक-एक, आठ दिसम्बर को मांगलिया, इटारसी और मण्डीदीप में एक-एक, नौ दिसम्बर को मुरैना, अशोक नगर/शिवपुरी में एक-एक, दस दिसम्बर को दतिया, पिपरिया में एक-एक तथा 11 दिसम्बर को खण्डवा में रेक पाइंट पर एक यूरिया की रेक पहुंच जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!