Homeचेतक टाइम्सरायपुर - राजभवन में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का राज्यपाल ने किया...

रायपुर – राजभवन में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का राज्यपाल ने किया शुभारंभ

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज राजभवन के दरबार हाल में राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं अपना रक्त, दांत और आंख की जांच कराई। स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन लगभग 179 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पहली बार मोबाईल डेंटल क्लिनिक राजभवन पहुंचा, जिसमें अनेक लोगों ने दंत परीक्षण कराया। राज्यपाल सुश्री उइके ने राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे सभी लोग इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। राज्यपाल ने स्वास्थ्य शिविर के सभी स्वास्थ्य जांच और परीक्षण स्थल पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण की प्रगति के संबंध में पूछताछ की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा और डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन, शासकीय दंत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र वाढेर, राजभवन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ. सुनीति मंगरूलकर, डॉ. शिशिर साहू सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 179 लोगों ने पंजीयन कराया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने रक्त परीक्षण, 105 लोगों ने नेत्र परीक्षण, 126 लोगों ने मेडिसिन विभाग में जांच, 16 लोगों ने दांत परीक्षण, चर्म रोग के 42, शिशु रोग के 05, नाक, कान और गला की 43 लोगों ने जांच कराई। इस शिविर में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के पैथोलॉजी, नेत्ररोग, दंत रोग, अस्थि रोग, स्त्री रोग और मेडिसिन, आयुर्वेद सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य परीक्षण किए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!