Homeचेतक टाइम्सबजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी का संदेश, बोले - उज्जवल भविष्य...

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी का संदेश, बोले – उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत नींव डालने वाला बने यह सत्र

नई दिल्ली। आज से बजट सत्र का आगाज हो रहा है। राष्ट्रपति आज दोनों सदनों के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करेंगे और कल निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि दोनों सदनों में आर्थिक विषय पर, सशक्तीकरण पर जोर दिया जाए। पीएम मोदी ने कहा, “आज राष्ट्रपति जी का अभिभाषण होगा और कल बजट पेश किया जाएगा। वैश्विक आर्थिक स्थितियों के संदर्भ में भारत किस प्रकार से फायदा उठा सकता है। अपनी आर्थिक गतिविधि को मजबूत बनाते हुए वैश्विक परिवेश का अधिकतम लाभ भारत को मिले।“ उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार की पहचान, दलित, पीड़ित, शोषित, महिलाओं को सशक्त करने की रही है। इस दशक में भी हमारा उसी दिशा में बल रहेगा।“ उन्होंने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल और इस दशक का यह प्रथम बजट सत्र है। सबका प्रयास रहना चाहिए कि इस सत्र में इस दशक के उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत नींव डालने वाला सत्र बना रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!