Homeअपना शहरराजगढ़ - स्व.मोहनलाल शर्मा की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर तीन दिवसीय...

राजगढ़ – स्व.मोहनलाल शर्मा की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, खेल जीवन में अति आवश्यक है – एसडीएम बड़ोले

राजगढ़। खेल जीवन में अति आवश्यक है, व्यक्ति को जीवन मे खेल उत्साह प्रदान करता है। कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र की प्रतिभाओ को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक बेहतर मौका मिलेगा। सभी खिलाडी खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में शामिल हो उक्त बाते आज सरदारपुर एसडीएम महेश बड़ोले ने नगर के मार्केटिंग सोसायटी ग्राउंड पर स्व. मोहनलाल शर्मा मन्नू पहलवान की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ  पर आयोजित कार्यक्रम में कही। आयोजन का शुभारम्भ अतिथियो ने सोसायटी परिसर में स्थित भेरुजी के पूजन अर्चन किया जिसके बाद अतिथियो द्वारा भगवान व मोहनलाल शर्मा मन्ना पहलवान के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर एसडीएम महेश बड़ोले, एडवोकेट रमेशचंद्र शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष राजगढ़ भंवरसिंह बारोड़, समाजसेवी मनीष च्वाइस आदि मौजूद रहे। सभी पीटीआई (निर्णायको) को ट्रैक सूट से देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक व्यायाम अनुदेशक अश्विनी दीक्षित, विनोद गुप्ता, शैलेंद्र पाल सरदारपुर मौजूद रहे।

केसरी के नाम से जाने जाते थे शर्मा – आयोजन में क्षेत्र की अनेक कबड्डी टीमों ने पहले दिन भाग लिया। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडव्होकेट रमेशचंद्र शर्मा ने कहा मोहनलाल जी शर्मा मन्ना पहलवान एक बहुमुखी व्यक्ति थे, वॉलीबॉल ओर कुश्ती के खिलाड़ी थे, उन्होंने मस्ताना क्लब के माध्यम से वाली बाल खेल चलाया, वह जिला केसरी के नाम से जाने जाते थे। खिलाड़ी से कहा कि एक लक्ष्य ओर एक खेल चुनकर खेल खेले ओर खेल ही जीवन है । आज पुनः कबड्डी खेल प्रतियोगिता को जीवित किया।

6 को होगा प्रतियोगिता का समापन – शर्मा परिवार के अरुण एवं रघुनंदन शर्मा ने बताया कि विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय 11 हजार और तृतीय 5500 रुपए दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता के दौरान बेस्ट रीडर, बेस्ट के चर और ऑल राउंडर को विशेष पुरस्कार से सम्मानित कि या जाएगा। 6 फरवरी को समापन अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह बना, सुरेंद्रसिंह मिंडा आदि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दीपक जैन ने किया एवं आभार गोलू शर्मा ने व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!