Homeअपना शहरराजगढ़ - मही पंचक्रोशी यात्रा का हुआ नगर आगमन, जगह-जगह हुआ भव्य...

राजगढ़ – मही पंचक्रोशी यात्रा का हुआ नगर आगमन, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

राजगढ़। 23 वीं मही पंचक्रोशी पदयात्रा का आज गुरूवार को नगर आगमन हुआ। दोपहर डेढ़ बजे फोरलेन चौकड़ी पर धर्मध्वजा का प्रवेश हुआ। इस अवसर दादा नरखेड़ा मण्डल के सदस्यों द्वारा धर्मध्वजा को विधिपूर्वक पूजन कर ध्वजा के लाभार्थी ब्रजेश ग्रेवाल का सम्मान किया गया। साथ ही यात्रा में शामिल महंतश्री मंगलदासजी एवं यात्रा समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव को साफा बांधकर सम्मान किया गया। यात्रा का नरटोड़ी के रहवासियों द्वारा भी यात्रियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई एवं स्वागत किया गया। इसी प्रकार तेजाजी मंदिर पर क्षत्रिय श्रीराजपूज समाज द्वारा हल्वा एवं चाय की व्यवस्था की गई। इस दौरान मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने ढोल की ताल पर नृत्य भी किया। यहां भी समाजजनों द्वारा धर्मध्वजा लेकर चल रहे ब्रजेश ग्रेवाल और अध्यक्ष श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। आयोजन को लेकर राजपूत समाजजन व्यवस्था को लेकर सक्रिय बने हुए थे। स्मरणीय है कि राजपूत समाज द्वारा पिछले दो दशक से श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें समाज के युवाओं से लेकर बुजुर्ग हर कोई सहभागिता कर निस्वार्थ भाव से सेवा देेते हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!