Homeक्राइमअमझेरा थाना क्षेत्र में 14 दिन पुर्व हुई लुट के आरोंपीयों को...

अमझेरा थाना क्षेत्र में 14 दिन पुर्व हुई लुट के आरोंपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने 3 आरोपियों से जप्त की पिस्टल सहित नगदी रकम

धार/सरदारपुर। जिले में लगातार हाईवे पर लूट पाट कि घटनाओं को देखते हुवे इन घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में सरदारपुर एसडीओपी ऎश्वर्य शास्त्री एवं थाना प्रभारी अमझेरा रतनलाल मीणा को उचित कार्यवाही हेत निर्देशित किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटानो का खुलासा किया हैं। जिला पुलिस अधिकक्ष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में दिनांक 04.02.2020 को 17.00 बजे RBL बैंक शाखा राजगढ की समुह के रुपये वसुल करने फरियादी अरुण पिता प्यारेलाल पाटीदार निवासी रिंगनोद का अपनी मोटर सायकल से MP46 B-7054 से ग्राम अमझेरा राजपुरा इडरिया, हातोद से अलग अलग समुह के 2,50,000 रुपये। वसुल कर राजगढ जा रहा था कि औद्योगिक क्षेत्र हातोद ( खरेली घाट ) इन्दौर अहमदाबाद रोड, फोरलेन पर पिछे से 02 मोटर सायकल सवार कुल 04 सशस्त्र बदमाश मुह बाधे कर आये व फरियादी को पिस्टल दिखाकर 2,50,000 रुपये से भरा बेग काले रंग का छीन कर भाग गये। जिसपर थाना अमझेरा पर अपराध क्रमाक 60/2020 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।मुखबीर सूचना पर आरोपी मुकेश पिता प्रेमदास बैरागी उम 33 साल निवासी टिल्लर कालोनी आगर मालवा हाल RBL कम्पनी धार को उसके निवास पर धार से गिरफ्तार कर पुछताछ । कि गई जिसने दिनांक 04.02.2020 को शाम 17.00 बजे साथी आरोपी दिलीप पिता दशरथ भील उम 25 वर्ष निवासी चिचौडिया , उमेश पिता मानसिंह भील उस 25 साल निवासी चिचौडिया . सद्दाम पिता जबरिया भील उम 19 साल निवासी महापा दत्तीगाँव राज उर्फ सलीम पिता बाब खाँ निवासी जामा मस्जिद मोहल्ला कानड जिला आगर मालवा से मिलकर उक्त लुट को। अंजाम देना बताया अमझेरा पुलिस के द्वारा गहन पुछताछ कर आरोपीयान उमेश व दिलीप को ग्राम चिचाँडिया से पकड़ा गया और पूछताछ पर उक्त तीनो बदमाशो दवारा जर्म कबूल किया जाने पर गिरफ्तार किया गया ।

प्रकरण में मुख्य साजिशकर्ता आरोपी मुकेश पिता प्रमेदास बैरागी उम 33 साल निवासी टिल्लर कालोनी आगरमालवा हाल RBL कम्पनी धार के कब्जे से लुटे गये 50000 रुपये नगदी, आरोपी दिलीप पिता दशरथ भील उम्र 25 साल निवासी चिौडिया थाना सरदारपुर के कब्जे से एकमोटर सायकल स्पलेण्डर न.MP09 NV-0743, एक पिस्टल नई.50000 रुपये नगदी, उमेश पिता मानसिंह भील उम 25 साल निवासी विचौडिया थाना सरदारपुर के कब्जे से 50000 रुपये नगद जप्त किए। फरार आरोपी सद्दाम उर्फ सदान पिता जबरिया भील निवासी महापा दत्तीगाँव एवं राज उफ सलाम पिता बाबु खान निवासी कानड जिला आगर मालवा के कब्जे में भी प्रथक प्रथक 50000 -50000 रुपये हिस्से में आये है जो घटना दिनांक से फरार है गिरफ्तारशुदा आरोपी से सगन। पताका जा रही है तथा फरार आरोपी सहाम एवं सलीम के मिलने पर अन्य घटनाओं का खुलासा होना सभव है। फरार आरोपीयों की तलाश टीम बनाकर की जा रही हैं।

बदमाशो के खिलाफ कई अपराध पंजीबध्द हैं जिनमे लिस्टेड गुण्डा दिलीप पिता दशरथ भील उम 25 साल निवासी चिचौडिया याना सरदारपुर 01-अप क्र 140/02.05.2018 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना सरदारपुर। 02-अप क्र 339/01.10.2018 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना सरदारपुर 03-अप.क्र 341/01.10.2018 धारा 294,323,506,452,34 भादवि थाना सरदारपुर 04-अप.क्र 391/02.12.2018 धारा 25(8) आम्र्स एक्ट थाना सरदारपुर 05-अप.क्र 60/04.02.2020 धारा 392 भादवि थाना अमझेरा,  उमेश पिता मानसिंह भील उम 25 साल निवासी चिाडिया याना सरदारपुर 1 अप.क्र 523/29.10.2015 धारा 363,366 भादवि थाना सरदारपुर 2 अप क्र 339/01.10.2018 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना सरदारपुर। 3. अप.क्र 341/01.10.2018 धारा 294,323,506,452,34 भादवि थाना सरदारपुर । 4. अप.क 60/04.02.2020 धारा 392 भादवि थाना अमझेरा। सद्दाम उर्फ सदान पिता जबरिया भील उम 20 साल निवासी महापा दत्तीगाँव थाना राजगढ़ 1. अप.क्र 173/05.04.2019 धारा 376,376(2)(एन),452,506 भादवि थाना सरदारपुर 2. अप.क 155/30.03.2019 धारा 341,294,323,427,506,34 भादवि थाना सरदारपुर 3. अप.क्र 60/04.02.2020 के धारा 392 भादवि थाना अमझेरा, मुमकेश पिता प्रेमदास बैरागी उम 33 साल निवासी टिल्लर कालोनी आगर मालवा हाल.RBLI कम्पनी धार 1 अप क्र 60/04.02.2020 धारा 392 भादवि थाना अमझेरा, राज उर्फ सलीम पिता बाबु खान निवासी जामा मस्जिद मोहल्ला कानड जिला आगर मालवा 1. अप क्र 60/04.02.2020 धारा 392 भादवि थाना अमझेरा में दर्ज हैं।

उक्त प्रकरण केखुलासे में थाना अमझेरा के सउनि नरेश कोठ, प्रधान आरक्षक अरुण, आरक्षक राजा सेन,  रामगोपाल, राहुल,  संजय एवं सायबर सेल धार से आर, शुभम शर्मा, विवेक पाचाल, आदर्श रघुवंशी के दवारा उक्त बदमाशों को गिरफ्तार करने में सराहनीय कार्य रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!