Homeचेतक टाइम्सइटली से भारत आए 15 टूरिस्ट में कोरोना की पुष्टि, भेजे...

इटली से भारत आए 15 टूरिस्ट में कोरोना की पुष्टि, भेजे गए छावला कैंप, रखा जाएगा आईटीबीपी सेंटर

नई दिल्ली। इटली से भारत आए 15 टूरिस्टों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इटली से 21 लोग भारत आए थे जिनमें से 15 टूरिस्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इन्हें आईटीबीपी के सेंटर में रखा गया था। इटली से भारत आने पर इन्हें अलग रखा गया था। दिल्ली आने पर एआईआईएमएस में इनके सैंपल की जांच की गई तो सभी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। इन सभी को छावला के ITBP कैंप में रखा गया है। कल दोपहर से इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि इससे पहले भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन, हांगकांग, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, थाईलैंड वियतनाम और मलेशिया से आने वाली उड़ानों के यात्रियों के अलावा इटली और ईरान से आने वाले सभी यात्रियों की भी यूनिवर्सल स्क्रीनिंग की जाएगी। उड़ानों से जुड़े नियम जारी करने वाली संस्था डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने सोमवार को इसका ऐलान किया। वहीं, सोमवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा था कि ‘अभी हम 12 देशों से आने वाले यात्रियों की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। इनमें पहले चीन, सिंगापुर, थाईलैंड, हॉन्ग-कॉन्ग, जापान और साउथ कोरिया से शामिल थे लेकिन अब वियतनाम, मलेशिया, नेपाल, इंडोनेशिया, ईरान और इटली को भी जोड़ा है।’ उन्होंने बताया कि चीन के बाद सबसे ज्यादा केस साउथ कोरिया, इटली, ईरान और जापान से सामने आए हैं। बता दें कि सोमवार तक भारत में दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जयपुर में भी कोरोना वायरस का एक मामला प्रकाश में आया। इसके साथ ही देश के अंदर ऐसे मामलों की संख्या 6 हो गई है। हालांकि, जयपुर केस में क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए मरीज का सैम्पल पुणे भेजा जाएगा और अगर वहां वह निगेटिव आता है, तो इन मामलों की संख्या पांच हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!