Homeचेतक टाइम्सभाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव बोले - 2021 के विधानसभा...

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव बोले – 2021 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने रविवार को भरोसा जताया कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को हराकर सरकार बनाएगी। माधव ने गुवाहाटी में कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता बंगाल में पार्टी के वोट आधार को मजबूत करने के लिए वहां काफी समय बिता रहे हैं। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि असम में भी बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार फिर से वापसी करेगी। माधव ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में हम अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। गृहमंत्री खुद वहां काफी समय बिता रहे हैं और अन्य वरिष्ठ नेता भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एक साल के भीतर हम वहां जीतने की स्थिति में होंगे। हम ममता बनर्जी को हराएंगे और पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाएंगे।’ उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि अगले साल ही असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में फिर से वापसी करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि असम में राजग सरकार अगले वर्ष होने वाले चुनाव में सत्ता में वापसी करेगी। हमने काफी काम किया है और (नरेंद्र) मोदी जी ने भी काफी काम किया है। हम असम में जीतने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।’’
संशोधित नागरिकता कानून के असम में संभावित प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर माधव ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में सीएए को लेकर ‘गलत सूचना और अफवाहों’ से मुकाबले के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम चलाया है। उन्होंने कहा, ‘हमने हाल में डिब्रूगढ़ में एक बड़ी रैली आयोजित की थी। जिस तरह से लोग हमारे सामने प्रतिक्रिया जता रहे हैं, हमें नहीं लगता कि उनके दिमाग में सीएए को लेकर कोई भ्रम है। कांग्रेस देश और विदेश में एक दुष्प्रचार का प्रयास कर रही है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!