Homeअपना शहरसरदारपुर - प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 6 गांवों में नल...

सरदारपुर – प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 6 गांवों में नल जल योजना का हुआ सामूहिक लोकार्पण, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

सरदारपुर। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत सरदारपुर विकासखंड के 6 गांवों में नल जल योजना का सामूहिक लोकार्पण कार्यक्रम ग्राम फुलगांवड़ी में आयोजित किया गया। इस दौरान सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत नविन पेयजल टंकी का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। सरदारपुर तहसील के ग्राम टांडाखेड़ा, दसई, उंडेली, बोड़ीया, फुलगांवड़ी, मिंडा तथा कपास्थल में 6 करोड़ 52 लाख से अधिक की लागत से नल जल योजना का लोकार्पण हुआ। योजना के तहत इन 6 गांवों में हर घर नल से जल पहुंच रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर इन 6 ग्रामो में जल कलश यात्राएं भी निकाली गई। आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल संबोधन को भी सुना गया। लोकार्पण कार्यक्रम में सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, एसडीएम बीएस कलेश, जनपद अध्यक्ष त्रिलोकचंद पाल, सांसद प्रतिनिधि बलबहादुर सिंह, जनपद सीईओ शैलेन्द्र शर्मा, पीएचई एसडीओ नवल सिंह भूरिया, उपयंत्री विनोद महाजन, कार्यपालन यंत्री आरएस चौहान, आरईएस एसडीओ अरविंद पाटीदार, सिंचाई विभाग एसडीओ अशोक गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता रज्जु गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन बानिया, सरदारपुर मंडल अध्यक्ष अखिलेश यादव, फुलगावडी सरपंच शारदा पटेल, सरपंच प्रतिनिधी हरिराम पटेल, भाजपा नेता सन्नी गर्ग, हेमंत डांगी, पंचायत सचिव रविंद्र पाटीदार सहित अन्य मौजूद रहें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!