Homeधार जिलामहर्षि पतंजलि संस्थान भोपाल के चेयमैन राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरत बैरागी के...

महर्षि पतंजलि संस्थान भोपाल के चेयमैन राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरत बैरागी के धार आगमन पर किया स्वागत, योग प्रभारी व योग क्लब प्रभारियों की ली बैठक

राजगढ़। भरत बैरागी (चेयरमैन) महर्षि पतंजलि संस्थान भोपाल, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त, उपाध्यक्ष योग आयोग भोपाल के धार एवं मांडव के भ्रमण पर उनका स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा, जिला योग प्रभारी धार संजय दीक्षित, योग जिला अध्यक्ष रमेशचंद कश्यप, सचिव अश्विनी दीक्षित विकासखंड योग प्रभारी सरदारपुर, कोषाध्यक्ष हेमंत प्रजापत , मॉडल स्कूल प्राचार्य सिसोदिया, पुरुषोत्तम दुबे, जगदीश शर्मा, देवेंद्र त्रिवेदी, विश्वजीत शर्मा, राकेश वर्मा, धर्मेंद्र मंडलोई, प्रफुल्ल कानूनगो , विक्रम डूडी पतंजलि ,आरती यादव , भगवान दास वैष्णव , परमानंद गायकवाड, भंवर सिंह मलेधर, राजेंद्र राठौर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री बैरागी ने धार जिले के सभी विकासखंड योग प्रभारी, योग क्लब प्रभारियों की एक बैठक लेकर योग को सभी विद्यालयों में एक-एक विद्यार्थी तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा धार जिले के समस्त हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी के एक विद्यालय में कक्षा नवी से 10, कक्षा दसवीं से 10 ,कक्षा ग्यारहवीं से 10कक्षा , बारहवीं से 10 छात्र/ छात्राये इस तरह कुल 40 विद्यार्थियों का क्लब गठन किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला योग प्रभारी को निर्देश देते हुए बताया कि शेष रहे विद्यालयों में योग क्लब का गठन शीघ्र किया जावे तथा धार जिले के समस्त विद्यालयों में योग क्लब प्रभारी के द्वारा शुक्रवार -शनिवार को योग का एक कालखंड लेना अनिवार्य बताया। तथा इस मौके पर योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं पांच दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल में ओवरऑल चैंपियनशिप लेने के लिए गार्गी ग्रुप के लीडर अश्विनी दीक्षित योगाचार्य एवं विकास खंड योग प्रभारी सरदारपुर को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया। धार जिले को योग साथ ज्योतिष केंद्र बनाने का बनाने की घोषणा की तथा उस पर सभी के विचार एवं सुझाव आमंत्रित किए। इस अवसर पर धार योग जिला प्रभारी एवं समस्त धार जिले के विद्यालयों के योग क्लब प्रभारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय दीक्षित ने किया तथा आभार रमेश चंद कश्यप ने व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!