Homeअपना शहरसरदारपुर - एसडीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं स्व सहायता समूह के अध्यक्ष-सचिव...

सरदारपुर – एसडीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं स्व सहायता समूह के अध्यक्ष-सचिव की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

सरदारपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राहुल चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को आजीविका मिशन भवन में महिला बाल विकास परियोजना सरदारपुर क्रमांक 01 एवं 02 अंतर्गत समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह के अध्यक्ष / सचिव की बैठक का ली। बैठक में एसडीएम चौहान द्वारा आगनबाडी केन्द्र नियमित खोलने , वजन , टीकाकरण कार्य , 03 माह से 06 वर्ष के बच्चे गर्भवती / धात्री एवं किशोरी बालिकाओं को इत्यादि को नियमानुसार अनिवार्यतः लाभान्वित करने के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सरदारपुर तहसील अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूहों के सदस्यों को सख्त लहजे में निर्देशित किया गया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं स्कूल में नियमित मीनू अनुसार समय पर नाश्ता / भोजन प्रदाय करना सुनिश्चित करें यदि किसी केन्द्र पर लापरवाही बरती जाती हैं तो ऐसी स्थिति में संबंधित समूह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर वसूली की जावेंगी और अनुबंध निरस्त किया जावेगा साथ ही खण्डस्त्रोत समन्वयक को तिरला एवं छड़ावद में संचालित स्व सहायता समूह का अनुबंध निरस्त करने के निर्देश दिये हैं । बैठक में जिसमें परियोजना अधिकारी कमल सिंह निगवाल अभिलाषा वास्केल, बीआरसी बीएस भवर खाद्य निरीक्षक अधिकारी, जनशिक्षक एवं पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!