Homeक्राइमअमझेरा - दिन दहाड़े बैंक के अंदर से बेग काटकर अज्ञात महिलाओं...

अमझेरा – दिन दहाड़े बैंक के अंदर से बेग काटकर अज्ञात महिलाओं ने चुराए 49 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस

अमझेरा। नगर के नर्मदा-झाबुआ ग्रामिण बैंक शाखा अमझेरा से दिन दहाड़े उपभोक्ता का बेग कटींग कर उसमें रखे 49 हजार रुपये की राशि अज्ञात महिलाओं के द्वारा चुरा लेने का मामला सामने आया है। जिसने नगरजनों के साथ ही बाहर से आने वाले लोगो की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित दशरथ पिता औंकारलाल कामदार निवासी ग्राम आंतेड़ी अपनी माताजी गीताबाई एवं भाई नारायण के साथ बुधवार को बैंक के काम से अमझेरा आये थे। पहले वे यहाँ की बैंक ऑफ इंडिया शाखा अमझेरा गये। वहां से उन्होंने अपनी माता गीताबाई के खाते से 49 हजार रुपये नगद राशि निकाल कर बेग में रख ली। बेग दशरथ के पास था जिसके बाद वे वहॉ से पुराने बस स्टेण्ड स्थित नर्मदा-झाबुआ ग्रामिण बैंक में भी काम के सिलसिले में गये तथा जब वे केश आउंटर के पास खड़े थे तभी उनके पास दो अन्य महिलाएं भी पीछे से आकर खड़ी हो गई और बेग को काटकर उसमें रखे 49 हजार रुपये ले गई। कुछ ही देर के बाद जब उन्हे रूपये चोरी होने की जानकारी लगी तो हक्के-बक्के रह गये और बैंक के आस-पास उन महिलाओें को खोजने लगे लेकिन वे नहीं मिली।
उल्लेखनिय है कि उक्त बैंक में सुरक्षाकर्मी भी तैनात है लेकिन फिर भी बदमाश महिलाओं ने वारदात को अंजाम दे दिया। पिड़ीत दशरथ कामदार के द्वारा अमझेरा पुलिस थाने पर आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है तथा पुलिस द्वारा पुरी गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है। उक्त पुरी घटना 11 से 12 बजे की बीच की है। इस संबंध में नर्मदा-झाबुआ के शाखा प्रबंधक मालवीय का कहना है कि बैंक के सीसीटीवी केमरो को चैक किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!