Homeसामाजिकराजगढ़ - नवरत्न हेम कमल पाठशाला के बच्चों का किया बहुमान

राजगढ़ – नवरत्न हेम कमल पाठशाला के बच्चों का किया बहुमान

राजगढ़। श्री नवरत्न हेम कमाल शत्रुंजय धाम पर श्रीं नवरत्न हेम कमल पाठशाला के बालक बालिकाओं का बहू मान किया गया। जिन्होंने मंदिर को सजाने में काफी मेहनत की थी। कार्यक्रम में जैन समाज के समाज रत्न जवेरी लाल पन्नालाल जैन समाज सेवी रमणलाल संघवी, समाज सेवी तथा प्रसिद्ध वकील राजेन्द्र मेहता ऋषभदेव मोतीलाल पेढ़ी ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रमोद गुगलिया तथा पुष्पेंद्र जैन और भोपावर महातीर्थ के ट्रस्टी एवं आचार्य भगवंत श्री नवरत्न सागर सूरिश्वरजी महाराजा के सांसारिक भतीजे प्रफुल्ल कुमार जैन पोसित्रा अतिथि थे।
सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। बच्चों का बहुमान सभी अतिथियों ने मिलकर. किया अक्षत जैन, दर्शन जैन निलेश शर्मा,प्रशस्य जैन अक्ष , जैन ,दक्ष ,रैनी जैन ,मोक्षा , कृति, इशिता ,आरव,, आंचल,ईशा, लक्ष्य, फैनी, रिध्दिमा अराइना, उज्जवला, अट्ठाई तप की तपस्वी जिया कांग्रेसा, शुद्ध सूत्र स्पर्धा में प्रथम लाभांश कोठारी, द्वितीय लाभांशी कोठारी आदि का बहुमान अतिथियों ने किया। प्रवीण गुगलिया, प्रदीप गुगलिया, चिराग जैन पोसित्रा, रितेश जैन, श्रीमती टीना जैन, सीमा जैन, राखी रायली, कृतिका रायली, सेवी जैन पोसित्रा के सेवा कार्य को भी सराहा गया, एवं अनुमोदना की गई, अतिथियों ने पर्यूषण महापर्व पर श्री शत्रुंजय गिरीराज आरती महोत्सव कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. श्रीमती सरिता जैन पोसित्रा की अनुमोदना की। नवरत्न परिवार राजगढ़ द्वारा प्रति माह पूर्णिमा महोत्सव पर की जा रही रात्रि भक्ति की अनुमोदना की गई नवरत्न बहू मंडल की भी अनुमोदना की गई। इसके पश्चात अतिथि रमण लाल संघवी ने परमात्मा, गिरीराज, तथा आचार्य भगवंत श्री नवरत्न सागर सूरिश्वरजी महाराजा एवं सकल जैन श्री सँघ से सामूहिक मिच्छामि दुक्कडम किया। आरती का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रो. सरिता जैन पोसित्रा ने किया। कार्यक्रम की सफलता एवं सहयोग के लिए सकल जैन श्री संघ की भी अनुमोदना की गई। उक्त जानकारी श्रीं नवरत्न हेम कमल शत्रुंजय धाम राजगढ के विजय गुगलिया एवं प्रमोद गुगलिया ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!