Homeअपना शहरराजगढ़ - हर्षाेल्लास के साथ मनाया तेजा दशमी पर्व, राजपूत समाज ने...

राजगढ़ – हर्षाेल्लास के साथ मनाया तेजा दशमी पर्व, राजपूत समाज ने निकाली भव्य निशान यात्रा, जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत

राजगढ़। सोमवार को तेजा दशमी पर्व क्षेत्रभर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार मानव सेवा हाॅस्पिटल के पीछे स्थित श्री तेजाजी मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में कई आकर्षण के केंद्र शामिल किए गए थे। आगे-आगे दो युवक घोड़े पर सवार होकर धर्मपताका लहरा रहे थे। वही बैंड पर भक्ति गीतों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। ढोल एवं ताषों पर युवक-युवतियों ने गरबा रास भी किया। मुख्य रूप से सुसज्जित चलित वाहन में अश्वरोही तेजाजी की झांकी एवं एक अन्य वाहन में महाराणा प्रताप की प्रतिकृति विराजित की गई। साथ ही प्रेशर मशीन द्वारा रंग बिरंगी पन्नियों से अनेक स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया। रास्ते में अनेक श्रद्धालुओं द्वारा पूजन कर श्रीफल चढ़ाएं गए। यात्रा में राजपूत समाज के युवा पारंपरिक वेषभूषा में शामिल हुए थे। जो आकर्षण का केंद्र रहेे। वही बदनावर के धर्मराज बजरंग व्यायामशाला ने कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाएं।

यात्रा का श्री शिव नर्मदा फ्रेंड्स ग्रुप, भोले मित्र मंडल, राजपूत युवा विकास मंच, श्री राज ऋषभ ग्रुप, भाजपा युवा मोर्चा, चारभुजा मंदिर, अजय जायसवाल मित्र मंडल, श्री चारभुजा युवा मंच, गवली समाज, श्री गणपति अम्बिका युवा मंच, हंसता खेलता मित्र मंडल, शिवांश परिवार, नगर परिषद, करणी सेना, ज्ञानेंद्र मूणत मित्र मंडल सहित अन्य संस्थाओ द्वारा स्वागत किया गया। करीब तीन चार घंटे नगर भ्रमण करते हुए यात्रा पुनः मंदिर पहुंची। यहां मन्नतधारीयों द्वारा निशान चढ़ाएं गए। वही जीव-जंतुओं से पीड़ितों की तांती तोड़ी गई। आरती के बाद प्रसादी वितरित की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!