Homeअपना शहरसरदारपुर - विद्यार्थी परिषद ने करीब 3 घंटे किया धरना प्रदर्शन, जर्जर...

सरदारपुर – विद्यार्थी परिषद ने करीब 3 घंटे किया धरना प्रदर्शन, जर्जर भवन में कक्षा नहीं लगाए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सरदारपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरदारपुर इकाई द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय सरदारपुर की विभिन्न मांगों को लेकर स्कूल परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सुबह 10ः30 बजे से लेकर 1ः30 बजे तक करीब 3 घण्टे तक धरना प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों की मांग थी कि पुराने जर्जर भवन में कक्षा नही लगाई जाए। अभाविप धार जिला संयोजक गौरव साहू ने बताया कि विद्यालय भवन काफ़ी जर्जर हो गया है, इसके कारण कुछ विद्यार्थियों को छत का प्लास्टर गिरने से काफी गंभीर चोट आयी थी। विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से इस समस्या से अवगत कराया था। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। इसके चलते 3 सितंबर के दिन भी कक्षा 9वी के विद्यार्थी के सर पर छत का प्लास्टर गिरने से गंभीर चोट आई है और उस विद्यार्थी के सिर पर 4 टांके भी आये है। इस घटना के बाद विद्यार्थियों द्वारा धरना दिया गया। जब विद्यार्थियों की समस्या सुनने के लिए कोई नहीं पहुंचा तो गुस्साए छात्रों ने स्कूल परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने पंचमुखी चौराहे पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया।

विद्यार्थी परिषद द्वारा मांग की गई कि विद्यार्थियों की बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना घटित ना हो। मौके पर पहुंचे एसडीएम राहुल चौहान एवं नायब तहसीलदार रवि शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को समझाइश दी गई। वही विद्यार्थी परिषद द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के भाग संयोजक अमन कावलिया, नगर अध्यक्ष कौशिक व्यास, नगर मंत्री अंकित माली, प्रिंस बैरागी, राहुल डांगी, मन सोमानी, लक्ष्य बनकर, भावेश यादव, सनी ठाकुर, कार्तिक पंड्या, भावेश चावड़ा, तुषार गोराना, विनीत बामनिया सहीत बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी मौजुद रहें।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!