Homeसरदारपुर - विधानसभारिंगनोद - राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत सेक्टर भवन पर 10 दिवसीय योग...

रिंगनोद – राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत सेक्टर भवन पर 10 दिवसीय योग कक्षा हुई प्रारंभ, गर्भवती माताओं को पोषण की दी जानकारी

रिंगनोद। राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत एसडीएम राहुल चौहान के निर्देशानुसार सेक्टर भवन रिंगनोद में केंद्र क्रमांक 06 पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिलाषा वास्केल के नेतृत्व में 10 दिवसीय योग कक्षा प्रारंभ की गई। जिसमें योगाचार्य अश्विनी दीक्षित द्वारा बच्चों को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। योग की विभिन्न मुद्राएं करवाई गई। बच्चों को दैनिक जीवन में योग से होने वाले लाभ एवं पोषण परामर्श बताया गया। इसके साथ ही सुपरवाइजर रीना खोड़े द्वारा गर्भवती माताओं, धात्री माताओं व उनके परिवार वालों को तिरंगा भोजन का महत्व समझाया गया एवं पोषण चौपाल लगाकर सही उम्र तथा पोषण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कार्यकर्ता नैना खराड़ी, निशा पटेल, निकिता भाबर, पूजा परमार, ज्योति बाला गवरी, ममता मौर्य व सहायिका रामप्यारी गामड़, धापू बाई चौहान ने अपना सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!