Homeधार जिलादसाई - जल जीवन मिशन अंतर्गत 4 योजनाओं का लोकार्पण एवं 9...

दसाई – जल जीवन मिशन अंतर्गत 4 योजनाओं का लोकार्पण एवं 9 योजनाओं का हुआ भूमिपूजन, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहें मौजूद

नरेन्द्र पँवार @ दसाई। ग्राम भरावदा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 348.31 लाख की लागत की 4 योजनाओं का किया लोकार्पण किया गया। जिससे ग्राम पंचायत भरावदा, दंतोली, देदला, कोठङाकला के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। साथ ही 1138 परिवार को दिए गए नल कनेक्शन नवीन कार्य के तहत 9 योजनाओं भूमिपूजन किया गया। जिसकी लागत 807.31 लाख है। भूमि पूजन कार्यक्रम में धार- महू लोकसभा सांसद छतर सिंह दरबार, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा, जनपद अध्यक्ष झगुङीबाई देवा सिंगार, पूर्व विधायक वेल सिंह भूरिया, जिला  पंचायत सदस्य गायत्री राजेंद्र पुरोहित, मधु सुनील गामड़, जगदीश भाबर व राजूबाई पप्पू गामड़, जनपद सदस्य दुलजी लोधा, अंकित पाटीदार, गोविंद मेङा, परमानंद गामड़, सुरेश मसार, नविन डावर, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी, भाजपा जिला मंत्री मुकेश केवल, जिला उपाध्यक्ष नवीन बानिया, गोपाल बैरागी, नारायण मुकाती की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस प्रशासनिक अधिकारी सरदारपुर एसडीएम राहुल चौहान, एसडीओपी रामसिंह मेड़ा, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, कार्यपालन यंत्री आर एस चौहान, एसडीओ नवल सिंह भूरिया, श्रीमंता डोंगरदेवे, विनोद महाजन सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!