Homeराजनीतिसरदारपुर - जर्जर 21 भवनो के लिए विधायक ग्रेवाल ने मुख्यमंत्री को...

सरदारपुर – जर्जर 21 भवनो के लिए विधायक ग्रेवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रखी मांग, जर्जर उत्कृष्ट एवं अन्य विद्यालयो के नवीन भवनो की स्वीकृति प्रदान करे

सरदारपुर। विधानसभा अन्तर्गत उत्कृष्ट विद्यालय सहित 16 प्राथमिक एवं 4 माध्यमिक शाला भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है जिसकी वजह से हमेशा किसी अनहोनी दुर्घटना का भय बना रहता है। जिसको लेकर शनिवार को क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर उत्कृष्ट विद्यालय सरदारपुर सहित 16 प्राथमिक एवं 04 माध्यमिक विद्यालय भवन जर्जर होने से नवीन भवनो की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। पत्र मे बताया गया है कि अभी विगत 03 सितंबर को तहसील मुख्यालय सरदारपुर पर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के भवन की छत का प्लास्टर गिरने से ग्राम गोन्दीखेडा के विद्यार्थी बादल सिंगार के सिर मे गहरी चोट आई, जिससे आक्रोशित विद्यार्थियो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगो को प्रशासन के समक्ष रखा। इसके अतिरिक्त वर्तमान मे तलावपाडा, गोन्दीरेला, होलातलई, सिन्दुरिया, चौबारा, बोरवाणी, आमल्याखुर्द, अकोलिया, घटोदा, कुमारूण्डी, सगवाल, गंगातलई, बीडपाडा, चुनियागढी, लालपुरा, पटोलिया, सुल्तानपुरा, कुशलपुरा, बसलई, कचनारिया के प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण होकर अत्यंत जर्जर स्थिति मे होने से विद्यार्थियो एवं शिक्षको को किसी अप्रिय घटना का भय बना रहता है जर्जर विद्यालय भवनो के नवीन भवन एवं विधानसभा क्षेत्र मे आवश्यकतानुसार 77 विभीन्न प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कुल एवं हायर सेकेण्डरी स्कुल मे 97 अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति के प्रयास हमारे द्वारा विगत 2 वर्ष से किए जा रहे है लेकिन किसी भी नवीन भवन एवं अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति शासन से प्राप्त नही हो पाई है। इसलिए सरदारपुर मे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सरदारपुर सहित 16 प्राथमिक एवं 04 माध्यमिक विद्यालय भवन जर्जर होने से नवीन भवनो की स्वीकृति प्रदान की जाए। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!