Homeअपना शहरसरदारपुर - विधायक ग्रेवाल ने गौशालाओं का किया दौरा, लंपी वायरस से...

सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल ने गौशालाओं का किया दौरा, लंपी वायरस से रोकथाम के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सरदारपुर। क्षेत्र मे लंपी वायरस के प्रभाव को देखते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शुक्रवार को दोपहर मे बरमण्डल एवं खुंटपला मे गौशाला पर पहुचकर गौशाला समिति के सदस्यो एवं ग्रामीणजन से मुलाकात कर लंपी वायरस के संबंध मे चर्चा की और संबंधित पशु चिकित्सको से लंपी वायरस के रोकथाम के लिए टीकाकरण की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही विधायक ग्रेवाल द्वारा लंपी वायरस से रोकथाम के लिए हर संभव मदद की बात गौशाला समिति सदस्यो एवं ग्रामीणजनो को कही। इस दौरान बरमण्डल गौशाला अध्यक्ष रतन पटेल, खुंटपला गौशाला अध्यक्ष भेरूलाल मालवीया, बरमण्डल सरपंच शंकर मेडा, रामचन्द्र करोडीवाल, छगन पाटीदार, ओमप्रकाश चन्देल, ओमप्रकाश पुरी, पप्पालाल जाट, बाबुलाल चौधरी, गोपाल घोडला, श्याम घोडला, गणपत मारू, दशरथ जाट, अमृत मारू, जितेन्द्र राठौड, रामलाल गामड, मनोहर श्रीकार, रवि पाटीदार, दिनेश गिरवाल, विजय बैरागी, दिनेश टायसन, प्रहलाद गामड, नन्दराम गामड, मिश्रीलाल गिरवाल, गोलु गिरवाल, रमेश गिरवाल, रमेश भाभर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!