Homeसरदारपुर - विधानसभादसाई - भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर पुलिस चौकी...

दसाई – भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर पुलिस चौकी पर सौपा ज्ञापन

दसाई। भारतीय किसान संघ दसाई द्वारा रविवार को पुलिस चौकी पर एएसआई दुर्गाप्रसाद वैष्णव को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि सोयाबीन कटाई के बाद मजदूरो द्वारा सोयाबीन बीनने का कार्य किया जाता हैं जो किसानो के बिना अनुमति के होता हैं। ऐसे में कई बार घटना हो जाति हैं इस कारण बीनने वाले लोगो पर अकुंश लगाना अतिआवश्यक हैं ताकि किसी भी प्रकार की घटना नही घटे। साथ ही सुबह किसान के पहले ये लोग खेत पर पहुंचकर चोरी की घटना करते हैं। इसलिये किसानो के खेत पर पहुचने पर ही मजदूर खेत पर कार्य करे। किसानो द्वारा यह मांग कि जा रही हैं कि फसल कटाई तक चौकी प्रभारी, पटवारी, चोकीदार सहित अनेक लोग खेत के आसपास भ्रमण ताकि ऐसे लोगो के खिलाफ उचित कार्यवाही करे।

दसाई सहित आसपास क्षेत्र में चोकी के माध्यम से सूचना कि जावे कि किसानो  की अनुमति के बिना खेत में प्रवेश नही करे वही आपातकालीन सम्पर्क के लिये विशेष नम्बर जारी करे ताकि किसान विवाद या अन्य स्थिति में समय पर चौकी पर सूचना दे सके साथ ही भेड, बकरी बिना अनुमति के खेतो में प्रवेश नही करे। ज्ञापन में किसानो द्वारा अन्य कई मांगे रखी गई जिसका वाचन भारतीय किसान संघ  मिडिया प्रभारी संतोष चौधरी ने किया। इस अवसर पर जनपद प्रतिनिधि बालमुकुन्द वालासिवावाला,  दिनेश पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, रमेश बोलावाला, हरि पटेल, भरत भूत, पुखराज काशीकोदीवाला, सुनिल पाटीदार, ईश्वर भग्ग्गापिथा, दीपक पाटीदार, सुरेश पाटीदर, आशीष घाटीवाला, बालमुकुन्द वालासिवालवाल, पुखराज काशीकोदी , मगन मेघाजीवाला, मोतिलाल पाटीदार, सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!