Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - क्षतिग्रस्त लाबरिया-चिराखान रोड का जल्द होगा संधारण, 30 अगस्त को...

सरदारपुर – क्षतिग्रस्त लाबरिया-चिराखान रोड का जल्द होगा संधारण, 30 अगस्त को धरना प्रदर्शन कर विधायक ग्रेवाल नैतृत्व मे सौपा था ज्ञापन

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से लोक निर्माण विभाग द्वारा लाबरिया से चिराखान तक अत्यंत क्षतिग्रस्त डामरीकरण रोड के संधारण के आदेश जारी हुए है। लाबरिया से चिराखान तक लगभग 14 किलोमीटर सडक मार्ग अत्यंत क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणो को प्रतिदिन आवागमन मे परेशानियो का सामना करना पडता है जिसको लेकर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणो के साथ 30 अगस्त को बरमण्डल मे धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री के नाम पर ज्ञापन सौपकर 01 माह मे संधारण/नवीनीकरण करने की मांग की थी जिसके बाद कार्यालय प्रमुख अभियंता, मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा विभीन्न क्षतिग्रस्त रोड के संधारण की सूची मे लाबरिया-चिराखान रोड को भी शामिल किया गया है साथ ही राजगढ-पारा मार्ग पर मोहनखेडा मंदिर से धार जिले की सीमा तक 16 किलोमीटर क्षतिग्रस्त मार्ग का भी संधारण किया जाएगा। उक्त दोनो रोड के संधारण के आदेश जारी होने से ग्रामीणो मे हर्ष का माहौल व्याप्त है क्योकि रोड के मरम्मत हो जाने से ग्रामीणो को आवागमन मे हो रही परेशानियो से निजात मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!