Homeसरदारपुर - विधानसभादसई - जनपद शिक्षा केंद्र सरदारपुर के बीआरसी ने माध्यमिक विद्यालय बालोदा...

दसई – जनपद शिक्षा केंद्र सरदारपुर के बीआरसी ने माध्यमिक विद्यालय बालोदा का किया औचक निरिक्षण

दसई। जनपद शिक्षा केंद्र सरदारपुर के स्त्रोत खंड समन्वयक बीएस भंवर तथा संकुल केंद्र के जन शिक्षक धर्मेंद्र परमार द्वारा माध्यमिक विद्यालय बालोदा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए तथा शाला में शैक्षणिक कार्य करते हुए मिले। बीआरसी द्वारा कक्षा आठवीं के बच्चों से विषय वार जानकारी पूछने पर छात्रों ने संतोषप्रद जवाब दिए कक्षा का शैक्षणिक स्तर कक्षा अनुसार पाया गया। सभी छात्र नियमित विद्यालय एवं अध्यापन कार्य करते हुए पाए गए। कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा के बारे में शाला प्रधान से पूछने पर उन्होंने बताया की बोर्ड परीक्षा की रणनीति के बारे में कमजोर छात्रों को चयन कर लिया गया एवं उपचारात्मक कक्षा संचालित करेंगे। साथ ही जो छात्र पढ़ाई में ठीक है और कमजोर बच्चों को उचित शिक्षा कठिनाइयों का निदान करने के प्रयास किए जाएंगे तथा शाला में शासन द्वारा प्रदान किए जाने वाला मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार तथा नियमित दिया जाता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!