Homeधार्मिकसरदारपुर - मौरगांव से माही नदी पहुचकर मां को अर्पण की 251...

सरदारपुर – मौरगांव से माही नदी पहुचकर मां को अर्पण की 251 फीट की चुनरी, विधायक ग्रेवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन हुए शामिल

सरदारपुर। तहसील सहित देश एवं प्रदेश मे सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना के साथ आस्था एवं भक्ति के पर्व नवरात्रि के तीसरे दिन बुधवार को ग्राम मौरगांव से माही नदी सरदारपुर तक 251 फीट की विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा सुबह 10 बजे ग्राम मौरगाव से प्रारंभ होते हुए हातोद फोरलेन, भेरू चौकी, फुलगांवडी होते हुए सरदारपुर पहुची। जहां पर मां माही का पूजन अर्चन कर 251 फीट की चुनरी मॉ का अर्पण की गई। चुनरी यात्रा मे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल भी शामिल हुए।

यात्रा मे शामिल माता भक्तों का हातोद औद्योगिक क्षेत्र मे मौरगाँव के उपसरपंच धर्मेन्द्र पटेल द्वारा, खरेली फाटे पर दिनेश पटेल रवि पटेल द्वारा, फुलगावडी मे ग्रामीणों द्वारा, सरदारपुर बस स्टैण्ड पर विधायक प्रताप ग्रेवाल मित्र मण्डल द्वारा, सरदारपुरा चौपाटी पर माही पंचकोशी पदयात्रा समिति सरदारपुर एवं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत कर स्वल्पाहार करवाया गया। विशाल चुनरी यात्रा मे गायक कलाकार शशांक तिवारी कुंदनपुर द्वारा सुमधुर भजनों एवं गीतों की प्रस्तुति दी गई। जिस पर सम्पूर्ण चुनरी यात्रा के मार्ग पर युवा थिरकते रहे। ग्राम मौर गाँव के वरिष्ठजन अखण्ड ज्योति उठाकर, युवा धर्म ध्वजा उठाकर एवं माता-बहने सिर पर कलश उठाकर चलते हुए जय माता दी-माही माता के जयकारे लगा रहे थे। माही नदी सरदारपुर पर चुनरी अर्पण कर आरती के बाद प्रसादी वितरित की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!