Homeझाबुआ जिलापेटलावद - स्वच्छ सर्वेक्षण में सफलता पर सफाई मित्र सम्मान समारोह का...

पेटलावद – स्वच्छ सर्वेक्षण में सफलता पर सफाई मित्र सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, दिल्ली में हुवे सम्मान के असल हकदार है एक-एक सफाई कर्मचारी – एसडीएम गेमावत

पेटलावद। नगर के कुमकुम गार्डन में सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोनु डावर उपस्थित रही। कार्यक्रम में एसडीएम गेमावत ने उपस्थित कर्मचारीयो को संबोधित करते हुवें कहा कि आज स्वच्छता में नगर को 15 से 25 हजार कि जनसंख्या में झोन में 39 प्रदेश में 29 एवं झाबुआ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ होने के उपरांत दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति महोदय कि उपस्थित में जो सम्मान हमको मिला है उसकेे असली हकदार आप सभी सफाई संरक्षक (सफाई मित्र) है। वही मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजकुमार ठाकुर द्वारा कर्मचारीयों को संबोधित करते हुवे कहा कि आज हमको जो स्थान स्वच्छता में मिला है वो अपने स्तर पर उचित है परंतु आगे इसी प्रकार से मेहनत करते हुवें हमें और अच्छे स्थान पर जाना है।

कार्यक्रम के अंत में प्र. स्वच्छता निरीक्षक सुनिल राठौड द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारीयों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन यश रामावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा, पार्षद ममता पंवार, प्रकाश मुलेवा, शांता मैडा, मंजु मुलेवा, कमलेश (लाला) चौधरी, मंगला राठौड, जगदीश जाटव, माया सतोगिया, किरण कहार साथ ही नवनिर्वाचित पार्षद मुकेश परमार, इंद्रा पडियार, कन्नाबाई मेडा, दिनेश पडियार, गौतम गेहलोत, ललिता गामड, ममता धानुक, अनुपम भंडारी, संजय चाणोदिया, जमना मुणिया, हंसा राठौड, चंदा मईडा उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!