Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - यात्री बस को तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से मारी...

सरदारपुर – यात्री बस को तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से मारी टक्कर, यात्री हुए घायल

सरदारपुर। सरदारपुर-बदनावर मार्ग पर ग्राम पसावदा के निकट सोमवार शाम करीब चार बजे सवारीयो को उतार रही निजी यात्री बस को तेज रफ्तार टैंकर ने पिछे से टक्कर मार दी। इससे बस सडक के निचे उतर गई। हादसे में महिला को चोट आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़र से उज्जैन जा रही यादव बस क्रमांक एमपी 13 एफवी 7495 पसावदा मे बस से सवारी उतार रही थी। तभी सरदारपुर की और से तेज गति से आ रहे टैकंर क्रमांक जीजे 12 बीडब्लु 8578 के चालक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस मे सवार यात्रियो की चीखे गुंज गई। गनीमत रही की बस अधिक दुर नही गई कुछ दुरी पर नदी थी यदि नदी मे पत्थरो पर बस गिरती तो कई यात्री घायल हो जाते।

टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक तेज रफतार से टैंकर को भगा ले गया। तभी बोदली टोल पर ग्रामीणो ने सुचना कर दी। वहां पर भी तेज रफतार टैंकर चालक एक वाहन को अपनी चपैट मे ले लेता लेकिन टोल कर्मियों की सजगता से टैंकर चालक को पकड लिया। कुछ देर बाद सरदारपुर पुलिस के मौके पर पहुंची तथा चालक को हिरासत में लिया गया। इधर टक्कर लगने से बस में सवार एक महिला यात्रीको चोट आई है। जिसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरदारपुर भेजा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!