Homeचेतक टाइम्सझाबुआ - झकनावाद में क्षत्रिय राठौड़ (तेली) समाज ने धूमधाम से मनाया...

झाबुआ – झकनावाद में क्षत्रिय राठौड़ (तेली) समाज ने धूमधाम से मनाया अन्नकूट महोत्सव, भव्य चल समारोह भी निकाला

झाबुआ। झकनावदा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी क्षत्रिय राठौड (तेली) समाज झकनावदा ने श्री राधा कृष्ण मंदिर पर 23 वां अन्नकूट महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया। जिसमें स्थानीय श्री राधा कृष्ण मंदिर पर राठौर समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। जिसके बाद बैंड बाजों के साथ राठौड समाज ने नगर के प्रमुख मार्गो से हर्ष उल्लास के साथ चल समारोह निकाला। जिसमें समाज जनों द्वारा आतिशबाजी भी की गई। पीछे पीछे बैंड बाजा के साथ पुरुष सफेद वेशभूषा में नजर। जिसके बाद माताएं बहने कतार बद्ध तरीके से गरबा नृत्य करते चल रही थी। व अंतिम पंक्ति में रथ में विराजमान मोर मुकुट बंसी वाले श्री कृष्ण भगवान की प्रतिमा थी। नगर में भक्तिमय माहौल नजर आया।

चल समारोह का समापन स्थानीय मंदिर परिसर पहुंचकर किया गया। जहां श्री राधा कृष्ण भगवान की महा आरती हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे। आरती में समाज जनों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान को भोग लगाकर महा प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर थांदला, पेटलावद, रायपुरिया, बामनिया, करवड़, कल्याणपुरा, उमरकोट, राजगढ़, रतलाम, धार, इंदौर सहित कई दूरदराज से क्षत्रिय राठौड़ तेली समाज जन ने बड़ी संख्या में पहुंचकर महा प्रसादी एवं महा आरती का लाभ लिया। आयोजन में झकनावदा क्षत्रिय राठौड (तेली) समाज के अध्यक्ष सुरेश गणपत राठौड़, उपाध्यक्ष ईश्वर शांतिलाल राठौड़, उपाध्यक्ष दिनेश दुलीचंद राठौड, सचिव दिलीप कन्हैयालाल राठौड़, सह सचिव नारायण गणपत राठौड़, वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल राठौड़, सुखदेव पटेल सहित संपूर्ण समाज जनों का सराहनीय सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!