Homeसामाजिकराजगढ़ - संत रविदास समाज की हुई बैठक, समाजोत्थान के लिए आगे...

राजगढ़ – संत रविदास समाज की हुई बैठक, समाजोत्थान के लिए आगे आए 150 लोग, दी सहयोग राशि

राजगढ़। संत रविदास समाज की बैठक मंगलवार को मेला मैदान स्थित शिव वाटिका में हुई। बैठक में जिलेभर से समाज के लोगों ने सहभागिता की थी। बैठक में समाजोत्थान के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर 30 सदस्यता अभियान में अधिकाधिक लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया गया। मंगलवार तक 150 लोगों ने सहयोग राशि देने की सहमति दी हैं।


समाज के लक्ष्मण डामेचा ने बताया कि समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्प का लेकर बैठक आयोजित की गई थी। जिलेभर में 30 नवंबर तक सदस्यता अभियान चलाकर समाज सेवा की अलख जगा कर समाज को एकजुट किया जाएंगा। बैठक में जिलेभर से समाज के लोगों ने सहभागिता की थी। बैठक में नगर सहित बदनावर एवं धार में समाज का सामुदायिक भवन, स्कूल और समाज बंधूओं के लिए व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का बनाने का निर्णय लिया गया हैं। ताकि समाज के युवा आत्मनिर्भर बन सके। इस कार्य के लिए शासन से जमीन आवंटन की मांग की जाएंगी। जबकि जिले में जिन स्थानों पर समाज के लोग अधिक संख्या में निवास करते हैं। उन स्थानों पर भी भवन बनाने का निर्णय लिया गया हैं। इस कार्य के लिए 30 नवंबर तक सदस्यता अभियान चलाकर सहयोग राशि एकत्रित की जा रही हैं। इसके बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत समाज का ट्रस्ट बनाया जाएंगा।

90 लोगों ने जमा कराई राशि –
सामाजिक कार्य के लिए एक सदस्य से 11 हजार की सहयोग राशि ली जा रही हैं। अब तक 150 लोगों ने सहयोग राशि देने की सहमति दी हैं। इसमें से मंगलवार तक 90 लोगों ने सहयोग राशि जमा करा दी हैं। अभियान के चलते 8 नवंबर से समाज का जो व्यक्ति पांच लोगों को सदस्य बनाकर राषि एकत्रित करेगा। उन्हें समाज द्वारा चाँदी का सिक्का प्रदान जाएंगा।

कैलेंडर बनाने का लिया निर्णय –
बैठक के दौरान के दौरान समाज का वार्षिक कैलेंडर बनाने का निर्णय भी लिया गया। कैलेंडर में समाज बंधूओं के विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे। एक विज्ञापन का शुल्क 4500 रूपये निर्धारित किया गया हैं। विज्ञापन के लिए बुकिंग प्रारंभ कर दी गई हैं। वही पंजीयन की तिथि 15 नवंबर तय की गई हैं। विज्ञापन के लिए कैलेंडर में समाजसेवा के प्रकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रकाशित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!