Homeअपना शहरराजगढ़ - मेंटनेंस का कार्य कर रहे युवक को लगा करंट, उपचार...

राजगढ़ – मेंटनेंस का कार्य कर रहे युवक को लगा करंट, उपचार के दौरान युवक की हुई मौत, परिजनों ने शव एंबुलेंस में रखकर किया प्रदर्शन, लिखित आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

राजगढ़। इंदौर-अहमदाबाद ओल्ड हाईवे पर मेंटनेंस का कार्य कर रहे 26 वर्षीय युवक को गत दिनों करंट लग गया था, जिसकी इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। आक्रोशित परिजन युवक के शव को एंबुलेंस से लेकर शनिवार दोपहर के समय राजगढ़ स्थित एमपीईबी कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आदर्श सड़क पर वाहन लगाकर जाम कर दिया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही राजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस एवं विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा समझाईश एवं लिखित आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया।

दरअसल भानगढ़ रोड़ पर रहने वाले 26 वर्षीय युवक कालु पिता बहादुर 6 नवंबर को ओल्ड हाईवे पर निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के समिप विद्युत पोल पर चढ़कर मेंटनेस का काम कर रहा था। इसी दौरान अचनाक युवक को करंट लग गया था। युवक को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु इंदौर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की शुक्रवार दोपहर को मौत हो गई। परिजन युवक को आज सुबह जब घर लेकर पहुंचे जहां विद्युत विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी नही पहुंचा तो परिजन विद्युत कार्यालय पर पहुंचे एवं कार्यालय के बाहर युवक के शव को एंबुलेंस में रखकर आदर्श सड़क पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों की मांग थी की युवक की मृत्यु पर मुआवजा दिया जाए एवं परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए। इधर चक्काजाम की सुचना मिलते ही मौक पर राजगढ़ पुलिस एवं विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएम गुप्ता एवं तहसीलदार दिनेश सोनारतिया मौके पर पहुंचे तथा परिजनां से चर्चा कर लिखित आश्वासन दिया। करीब आधे घंटे के बाद परिजन युवक का अंतिम संस्कार करने रवाना हुए तथा आदर्श सड़क पर चक्काजाम खत्म हुआ।

विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएम गुप्ता ने बताया कि युवक को करंट लगने से वह पोल से नीचे गिर गया था। इंदौर में उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई थी। युवक के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी एवं युवक के स्थान पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। इसी मामले में लाईन मेन गोविंद राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!