Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - हातोद एवं मारोल अंडरपास के बनेंगे सर्विस रोड, 3 करोड...

सरदारपुर – हातोद एवं मारोल अंडरपास के बनेंगे सर्विस रोड, 3 करोड से अधिक हुए स्वीकृत, विधायक ग्रेवाल की पहल पर केन्द्रीय मंत्रालय से मिली स्वीकृति

सरदारपुर। इन्दौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर हातोद एवं मारोल मे अंडरपास पर ग्रामीणो के आवागमन हेतु सर्विस रोड नही होने से ग्रामीणो को फोरलेन निर्माण के बाद से ही परेशानियो का सामना करना पडता था। जिसको ध्यान मे रखते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा हातोद एवं मारोल मे अंडरपास पर सर्विस रोड बनाने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा मे प्रमुखता से आवाज उठाई एवं केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी को भी पत्र लिखकर समस्या से अवगत करवाया था। जिससे विधायक ग्रेवाल की पहल पर हातोद एवं मारोल मे अंडरपास के सर्विस रोड की सौगात मिली है। हातोद मे 1 करोड 61 लाख एवं मारोल मे 1 करोड 71 लाख की लागत से सर्विस रोड का निर्माण होगा, जिसके लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होकर निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे। हातोद एवं मारोल मे सर्विस रोड के निर्माण से आसपास के ग्रामीणो को विगत कई वर्शो से आवागमन मे हो रही परेशानी से निजात मिलेगा।

सर्विस रोड की सौगात मिलने पर किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव भेरूसिंह बडगोता, जनपद सदस्य राधाबाई कमलेश परमार, हातोद सरपंच गोपाल डामोर, मारोल सरपंच प्रियंका गोपाल भाबर, मौरगॉव सरपंच अनिता आत्माराम सिंगार, पूर्व जनपद सदस्य सोहन पटेल, पूर्व मण्डलम कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, मण्डलम अध्यक्ष प्रभुलाल जाट, चन्दरसिंह पटेल, मौरगॉव उपसरपंच धर्मेन्द्र पटेल, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धनराज कीर, मदन पाटीदार, बहादुरसिंह पटेल, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धीरज पाटीदार, रंजीत पटेल, योगेश पटेल, प्रदीप दांगी, निर्भयसिंह मुनिया, जितेन्द्र दांगी, राहुल अरोडा, महेश पटेल, प्रकाश सौलंकी, विश्णु पटेल, उदयसिंह पटेल, जगदीश अजरावत, रितेश पटेल आदि ने विधायक प्रताप ग्रेवाल का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!