Homeअपना शहरराजगढ़ - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु महाविद्यालय में विभिन्न...

राजगढ़ – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु महाविद्यालय में विभिन्न साहित्यिक विधाओं का हुआ आयोजन

राजगढ़। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार और जागरूकता हेतु महाविद्यालय में विभिन्न साहित्यिक विधाओं का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो एलएस अलावा एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं नई शिक्षा नीति प्रभारी प्रो. सरिता जैन के मार्गदर्शन में हुआ। प्रश्न मंच प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सपना कासलीवाल ने सम्पन्न करवाई। प्रश्न मंच में प्रेमसिंह निनामा बी ए द्वितीय, निकीता चौधरी बीए प्रथम एवं निखिल प्रजापत बीए तृतीय प्रथम स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता डॉ रंजना पाटीदार ने सम्पन्न करवाई। भाषण प्रतियोगिता में प्रेमसिंह निनामा प्रथम तथा दिव्यांशी राठौर द्वितीय रही। निबंध प्रतियोगिता डॉ. राकेश शिंदे ने सम्पन्न करवाई। प्रथम निकीता चौधरी तथा ‌द्वितीय राठौर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता डॉ. डीएस मुजाल्दा ने सम्पन्न करवाई तथा प्रथम स्थान पर निकीता चौधरी रही। प्रथम स्थान वाले विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया जो 18 नवंबर को महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में आयोजित होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!