Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,...

सरदारपुर – विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दमखम

सरदारपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विकासखण्ड स्तरीय खेलकुद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र सरदारपुर द्वारा खेल परिसर मैदान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय दीक्षित क्रीड़ा अधिकारी सरदारपुर, विशेष अतिथि पीटीआई अश्विन दीक्षित एवं निसार खान, कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएस भंवर खण्ड स्त्रोत समन्वयक ने की।

अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व माल्यार्पण के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ में छात्रावास रिंगनोद की बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में सरदारपुर विकासखण्ड के कुल 112 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। आयोजित प्रतियोगिता में 50मीटर व 100मीटर दौड़, निम्बू रेस, रंगोली, चित्रकला, गोलाफेक , गायन,भालाफेक आदि प्रतियोगिता व सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले दिव्यांग बच्चों को प्रमोद कुमार माथुर बीईओ एवं श्री भँवर द्वारा प्रमाण पत्र के साथ पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया।

विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को 3 दिसम्बर विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में बीएसी राजेश कुमार सोलंकी, अनोखीलाल चौधरी, देवीलाल कुमावत, एमआरसी(दिव्यांग प्रभारी) डालचंद अहीर, एमआईएस राजेश अचाले, लिपिक श्रीमती शकुन्तला मेडा, ऑपरेटर अर्जुन सिंह मेडा, जीवन गहलोत व समस्त जनशिक्षक, व शालाओ के संस्था प्रधान,पालक व कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षक उपस्थित हुए। श्री अहीर द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!