Homeसामाजिकराजगढ़ - क्षत्रिय सिर्वी समाज ट्रस्ट की बैठक संपन्न, 14 वें सामूहिक...

राजगढ़ – क्षत्रिय सिर्वी समाज ट्रस्ट की बैठक संपन्न, 14 वें सामूहिक विवाह समिति का किया गठन

राजगढ़। रविवार को क्षत्रिय सिर्वी समाज ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा आईजी विद्यापीठ प्रांगण मैं बैठक रख 14 वे सामूहिक विवाह को लेकर सामूहिक विवाह समिति का गठन किया गया। सर्वप्रथम मां आई जी का पूजन कर मदन चोयल रिंगनोद ने बैठक की रूपरेखा समाज जनों के बीच रखी। तत्पश्चात समाज जनों ने किस तरह से सामूहिक विवाह का अच्छे से आयोजन हो सके इस संबंध में अपनी अपनी बात रखी।

वही सर्वसहमति से निर्णय लिया कि आगामी सामूहिक विवाह वैशाख सुदी बारस मंगलवार दिनांक 2 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी दूल्हे एक समान वेशभूषा तथा सभी दुल्हन एक समान वेशभूषा में दिखेंगे। इस सामूहिक विवाह को विशाल रूप देने के लिए समिति का गठन किया गया।

जिसमें सर्व समिति से विवाह समिति के अध्यक्ष भागीरथ हामड रिंगनोद, उपाध्यक्ष नारायण भायल धुलेट, सचिव हुक्मीचंद्र सेंचा दलपुरा ,संरक्षक बाबूलाल चौधरी धुलेट को नियुक्त कर पुष्पमाला पहनाकर बधाइयां दि।

इस दौरान सिर्वी समाज धार जिला अध्यक्ष डॉ मुन्नालाल भायल, भीमलाल चौधरी, प्रेम सोलंकी ,रमेशचंद्र सतपुड़ा, शंकर लाल सोलंकी, बाबूलाल परवार, जगदीश राठौर, शंकरलाल बर्फा, वर्दीचंद्र काग, संतोष परवार, नारायण चौधरी, कैलाश काग, रमेश जमादारी, गोवर्धनलाल आगलेचा, हेमालाल मोलवा, भीमालाल जमादारी, आईदान काग, नंदराम सिर्वी, नानूराम जमादारी, ओंकारलाल चौधरी ,नारायण गहलोत, पन्नालाल गहलोत, कैलाश सोलंकी, संजय सोलंकी सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विनोद सिर्वी धुलेट ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!