Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - क्रिकेट स्पर्धा मे लेडगाॅव बना विजेता, महू रहा उपविजेता, टीम...

सरदारपुर – क्रिकेट स्पर्धा मे लेडगाॅव बना विजेता, महू रहा उपविजेता, टीम ने लक्ष्य निर्धारित कर विजश्री हासिल की – विधायक ग्रेवाल

सरदारपुर। मस्त मस्त क्रिकेट क्लब द्वारा स्व. अर्जुन पण्डित की स्मृति मे सरदारपुर मे खेल परिसर मैदान पर विगत 5 दिन से जारी ओपन टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का रविवार को दूधिया रोशनी मे खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि जो टीम लक्ष्य निर्धारित कर अच्छा प्रदर्शन करती है उसे विजय अवश्य मिलती है, संजय इलेवन लेडगाॅव के सभी खिलाडियो ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया, महू के खिलाडियो ने भी स्पर्धा मे अच्छा प्रदर्शन किया। आज किसी भी हार नही हुई है बल्कि क्रिकेट की जीत हुई है। स्पर्धा के पहले सेमीफाइनल मे संजय इलेवन लेडगांव ने बडनगर को हराकर एवं दुसरे सेमीफाइनल मे महू ने बोदली को हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। फाईनल मुकाबले मे संजय इलेवन लेडगाॅव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय तिवारी के 65 एवं ईमरान के 46 रनो की बदौलत 10 ओवर मे 159 रनो को विशाल स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए महू की टीम दीपक के 40 रनो की बदौलत 10 ओवर मे 115 रन ही बना सकी और लेडगाॅव ने 44 रनो से जीत हासिल करते हुए स्पर्धा पर अपना कब्जा जमाया।

अतिथि के रूप मे पधारे विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव, संजय जैन, अंसार खान, विजय गर्ग, राकेश अग्निहोत्री, समन्दर पटेल, अम्बर गर्ग, रितेश वैष्णव, बबलु सोनेर, परवेज लोदी आदि द्वारा स्पर्धा की विजेता टीम लेडगाॅव को 31 हजार रूपये, उपविजेता टीम महू को 15 हजार रूपये की ईनामी राशि मस्त मस्त क्लब की और से प्रदान की गई। अन्य आकर्षक पुरूस्कार मे विजेता टीम को ट्राफी मयंक गर्ग एवं उपविजेता टीम को ट्राफी स्व. दिलीप डांगी की स्मृति मे डांगी परिवार द्वारा प्रदान की गई, मैन ऑफ द सीरिज एडव्होकेट विवेक बैरागी की ओर से लेडगाॅव के ईमरान को 3100 रूपये, मैन ऑफ द मैच फाइनल मे स्व. संजय डांगी की स्मृति मे डांगी परिवार द्वारा लेडगाॅव के अजय तिवारी 2100 रूपये, बेस्ट बाॅलर ऑफ़ फाइनल करन अनारे की ओर से लेडगाॅव के रोहित को 2100 रूपये का पुरूस्कार प्रदान किया गया एवं सभी को ट्राफी मस्त-मस्त क्लब द्वारा प्रदान की गई।

इस दौरान मस्त मस्त क्लब के करन ठाकुर, राजेश ठाकुर, नानु डावर, नीरज पाण्डे, शंकर ठाकुर, राहुल नेवल, बबलु मेडा, विष्णु चोधरी, संतोष मकवाना, शेख अजहर, दिनेश देवडा, रवि डावर, योगेश भाबर, नानु मकवाना आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!