Homeअपना शहरराजगढ़ को मिली 25 लाख के संजीवनी क्लिनीक की सौगात, विधायक ग्रेवाल...

राजगढ़ को मिली 25 लाख के संजीवनी क्लिनीक की सौगात, विधायक ग्रेवाल ने संजीवनी क्लिनीक की प्रस्तावित भूमि का किया निरीक्षण

राजगढ़। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की 7 दिसंबर 2019 को घोषित शहरी बस्ती एवं दूर-दराज कबीलो मे मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से 25 लाख की लागत से संजीवनी क्लीनिक की महत्ती योजना अंतर्गत सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासों से राजगढ़ नगर मे संजीवनी क्लीनिक की सौगात मिली है। शनिवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला मुजाल्दा, नगर परिषद अध्यक्ष भंवर सिंह बारोड के साथ मेला मैदान स्थित प्रस्तावित भूमि पर 2500 स्क्वायर फीट पर बनने वाले संजीवनी क्लीनिक की भूमि का निरीक्षण किया।

संजीवनी क्लिनिक मे एमबीबीएस डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पॅरामेडिकल स्टॉफ, फार्मासिस्ट, ड्रेसर, वार्ड बॉय, स्वीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों का सृजन किया जाएगा। जिसमें 68 प्रकार की जांच मुफ्त की जाएगी एवं 120 प्रकार की दवाइयां भी मुफ्त मिलेगी। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा की वर्ष 2018 मे विधायक बनने के बाद से ही राजगढ़ नगर मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु निरंतर प्रयासरत है। वर्ष 2019 मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ मे स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति हुई एवं वर्तमान मे दानदाताओं के सहयोग से विशाल अस्पताल भवन का कार्य अंतिम चरण मे है। भूमि का निरीक्षण करने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, पार्षद धीरज गौराना, देवीलाल भिडोदिया, डॉक्टर राहुल कुल्थिया, बीपीएम राजु गडरिया, रमेश बारोड, प्रवीण गुरु, सन्नी सिसोदिया, भरत झुंझे, परवेज लोदी सहित अन्य उपस्थित रहे।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!