Homeसरदारपुर - विधानसभादसाई - शिक्षिका कौशल्या चौहान की सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह आयोजित, अच्छे...

दसाई – शिक्षिका कौशल्या चौहान की सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह आयोजित, अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण एक अच्छा शिक्षक ही कर सकता हैं – एसडीओपी मेड़ा

दसाई। नारी शक्ति का व्यक्ति के निमार्ण में सदैव सहयोग रहता  हैं। कहां भी जाता हैं कि सफल व्यक्ति के पीछे  महिला का सहयोग रहता हैं। वही गुरु के बिना सब सुना हैं गुरु के बताये मार्ग पर चलने से अनेक लाभ मिलते हैं साथ ही मानव जीवन में  एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण भी एक अच्छा शिक्षक ही कर सकता हैं।  उक्त विचार शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका  कौशल्या चौहान के सेवानिवृत्त के अवसर पर एसडीओपी रामसिह मेडा ने व्यक्त किए। श्री मेडा ने कहा कि जहां पुलिस होती है वहा डर अपने आप खत्म हो जाता है। पुलिस हमेंशा ही सेवा करने में आगे रहती हैं ।

कार्यक्रम में  हेमंत दांगी, शेलेन्द्र चौहान, मुकेश केवलजी, देवेन्द्र पाटीदार, महिला उत्थान सेवा संस्था मैना मारु, राहुल शर्मा, अशोक रघुवंशी अनुम मिश्रा अतिथि रहे। अतिथियो द्वारा शिक्षिका कौशल्या चौहान के सेवानिवृत्त होने पर शाल और श्रीफल एंव स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।

कौशल्या चौहान ने दसाई में 35 वर्ष तक दसाई में शिक्षिका पद पर रहकर  प्राथमिक विद्यालय, कन्याशाला, और हायर सेकडरी में बच्चो को पढाकर अपनी सेवा दी। इस अवसर पर कौशल्या चैहान द्वारा 2000 बच्चों को सहभोज करवाकर  उन्हे दुलारा। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनायण पाटीदार ने किया। इस दौरान राधेश्याम अलंसे,  अनिल शर्मा  योगेन्द्रसिह राठोर, राजीव बघेल, देवेन्द्रसिह राठोड, दिनेश पाटीदार, नर्मदा रघुवंशी,  प्रज्ञा, मिनाक्षी, मंजू मारु, गोविन्द झाला, आत्माराम पाटील, दुर्गाप्रसाद वैष्णव, जीवन पाटीददार, नवीन पाटीदार, सहित अन्य उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!