Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - 9 बसो पर हुई चालानी कार्रवाई, विराम स्थल में दर्ज...

सरदारपुर – 9 बसो पर हुई चालानी कार्रवाई, विराम स्थल में दर्ज होगा सरदारपुर, विधायक ग्रेवाल ने बसो का मुद्दा विधानसभा सत्र मे उठाया

सरदारपुर। सरदारपुर बस स्टैण्ड पर बसे नही आने एवं यात्रियो को नगर से दूर फोरलेन चैराहे पर उतारने से जनता को रही परेशानी को ध्यान मे रखते हुए सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र मे विधानसभा प्रश्न के माध्यम से बसो का मुद्दा उठाया गया है। जिसके जवाब मे राजस्व एवं परिवहन मंत्री द्वारा जवाब दिया गया है कि इन्दौर-अहमदाबाद मार्ग पर व्हाया सरदारपुर चलने वाली यात्री बसो की सवारी शहर से 2 किलोमीटर दूर फोरलेन पर उतार देने के संबंध मे शिकायत प्राप्त होने पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी धार द्वारा एसडीएम कार्यालय सरदारपुर मे बैठक लेकर सरदारपुर बस स्टैण्ड पर यात्रियो को उतारने हेतु सख्त निर्देश दिए गए तथा निर्देश का पालन नही करने पर 9 बसो के विरूध्द चालानी कार्रवाई करते हुए 18 हजार रूपये शमन शुल्क वसुल किया गया।

विधायक प्रताप ग्रेवाल के विधानसभा प्रश्न के बाद मध्यप्रदेश सीमांतर्गत इन्दौर से अहमदाबाद रोड पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इन्दौर द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले मार्गो पर नवंबर 2022 की स्थिति मे स्थायी एवं अस्थायी अनुज्ञापत्र जारी किए गए है जिसमे आवेदन के आधार पर व्हाया सरदारपुर का उल्लेख है। साथ ही सरदारपुर बस स्टैण्ड पर सवारी उतारने की जगह फोरलेन पर सवारी उतारकर यात्रियो को परेशान करने की शिकायत प्राप्त होने पर उक्त मोटरयान के विरूध्द मोटरयान अधिनियम 1988 एवं उसके अंतर्गत बनाये गए नियमो मे विहित प्रावधानो के तहत कार्यवाही की जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!