Homeसरदारपुर - विधानसभारिंगनोद - बालिका छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, छात्राओं...

रिंगनोद – बालिका छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, छात्राओं को दी बाल अपराध एवं कानून की विभिन्न धाराओं की जानकारी

रिंगनोद। गुरुवार को बालिका छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति सरदारपुर के अध्यक्ष प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निरंजन कुमार पांचाल, पैरालिगल वालंटियर संतोष डामेचा व राखी माली, छात्रावास प्रभारी निर्मला डामेचा व प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन राठौड़, सचिव सुनील माहेश्वरी मंचासीन थे। शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण व दिप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर छात्रवास की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, पश्चात अतिथियों का स्वागत सहायक वार्डन निर्मला राठौर व अतिथि शिक्षिका चेतना माहेश्वरी ने किया। छात्रावास की छात्राओं को विधि से संबंधी जानकारी देते हुए श्री पांचाल ने बाल अपराध, कानून की विभिन्न धाराओं की जानकारी, शिक्षा के साथ अनिवार्य रूप से विधि जानकारी अनिवार्यता व बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ एवं उत्साहवर्धन करते हुए सफलता के लिए प्रेरित करते हुए, पढ़ाई कर उज्जवल भविष्य बनाने के बारे में बताया। कार्यक्रम के बाद श्री पांचाल व अतिथियों ने छात्रावास का अवलोकन कर व्यवस्था को देख हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर छात्राओं से प्रश्न भी पूछे जिनका उत्तर छात्राओं ने फटाफट दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश डामेचा ने किया एवं आभार प्रभारी निर्मला डामेचा ने व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!