Homeझाबुआ जिलाझाबुआ - विकास यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत निकाली रैली, विभिन्न कार्यो का शिलान्यास...

झाबुआ – विकास यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत निकाली रैली, विभिन्न कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ, हितग्राहियों को किया लाभान्वित

झाबुआ। विकास यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद पंचायत रामा की ग्राम पंचायत छापरी (रजला) में आयोजित की गई। विकास यात्रा के कार्यक्रम में कलेक्टर रजनी सिंह पूर्व विधायक निर्मला भूरिया, वरिष्ठ नेता बीजेपी छितुसिंह मेडा, अजजा मोर्चा के जिला महामंत्री वालसिंह मसानिया, मण्डल अध्यक्ष पारा सज्जन सिंह अमलियार, विकास यात्रा प्रभारी अजमेर सिंह डामोर, अजजा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष दिलीप किराडिया, ग्राम पंचायत छापरी के सरपंच केमता भाई उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर विकास यात्रा का रथ भी मौजूद था।


कार्यक्रम स्थल पर पूर्व विधायक निर्मला भूरिया ने उपस्थित सभी को नशा मुक्ति एवं बालविवाह नही करने के संबंध में शपथ दिलवायी एवं विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिये आव्हान किया एवं विकास यात्रा के इस कार्यक्रम में हितग्राहियों को उनके हितलाभ प्रदान किये। अतिथियों के द्वारा हितग्राहियों को स्वत्व प्रदान किये एवं कार्यक्रम स्थल के समीप पौधारोपण किया।

कलेक्टर रजनी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आपकी ग्राम पंचायत क्षेत्र में जो कार्य हुये है और जो होने वाले है उसकी जानकारी आपको हो, शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजना का लाभ पात्र हितग्राही को अनिर्वाय रूप से प्राप्त हो। यदि छूट गया है तो इस विकास यात्रा के दौरान अपना आवेदन प्रस्तुत कर दे। बीमा से संबंधित योजना का लाभ अनिवार्य रूप से ले शत-प्रतिशत गांव में आयुष्मान कार्ड बन जाये। अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी अपना उद्दबोधन दिया गया।
कलेक्टर सिंह ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों से चर्चा की गई एवं उन्हे शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देकर उनका अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा गया। इस दौरान उनकी समस्याओं को जाना गया एवं उन्हे दूर करने की आश्वासन दिया गया। विकास यात्रा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया एवं लोगो ने ढोल रंगोली के साथ यात्रा का स्वागत किया। सिंह ने यहा पर मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का भी अवलोकन किया एवं स्कूल का भी निरीक्षण किया।


अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृती पत्र झाली छगम, संभु खेमराज, कमु पिटू, रमण अबला, सुरतान कालू कटारा, कलमसिंह अबला डामोर। लाडली लक्ष्मी योजना कु. रिद्धीमा पार्वती राजेश डामोर फतीपुरा, कु. प्रियंका सारंगा संतोष अमलीयार। सबलयोजना अनुग्रह राशि स्वीकृत आदेश वितरण हितग्राहीकसुबाई पति वेसीया फतीपुरा, अमरीना सोलंकी मातासुला डांगी, सुमीत विजेन डामोर छापरी को अपने स्वत्व प्रदान किये। कार्यक्रम स्थल पर सीसी रोड नवतारा फलिया लागत 10 लाख रू. एवं स्टोन पेपर वर्क माताजी मन्दिर लागत 13 लाख का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ सुनील कुमार झा, तहसीलदार सुनील डावर, सीईओ जनपद पंचायत रामा विरेन्द्र सिंह रावत, बीईओ रामा सिरोठिया, नायब तहसीलदार बबली बर्डे आदि अधिकारी/कर्मचारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!