Homeसामाजिकगुमानपुरा के श्रीराम मंदिर परिसर में विधायक निधि से बनेगा सामुदायिक भवन,...

गुमानपुरा के श्रीराम मंदिर परिसर में विधायक निधि से बनेगा सामुदायिक भवन, विधायक ग्रेवाल ने किया नींव पूजन, कहा – जिस गांव में सनातन धर्म के प्रति आस्था हो वहां रहती है खुशहाली

रिंगनोद। गुमानपुरा का इतिहास गौरवशाली रहा है। यहां के लोगों में सनातन धर्म के प्रति जो आस्था है वह अद्भुत है। प्राचीन सुराई माता मंदिर हो या श्रीराम मंदिर हो, यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है। गांव के लोगों ने श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार का जो बीड़ा उठाया है मैं उसकी सराहना करता हूं। जिस गांव में सनातन धर्म के प्रति आस्था हो, वह गांव हमेशा खुशहाल और भाईचारे से रहता है। उक्त बातें सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने गुमानपुरा के श्रीराम मंदिर परिसर में विधायक निधि से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण की नींव पूजन के अवसर पर कही। इस दौरान गुमानपुरा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष नारायण चौधरी, सचिव लक्ष्मण सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष नारायण पंवार, नंदाजी मोलवा, रामसिंह ठाकुर, रामदास बैरागी, मुन्नालाल चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि पूनमचंद वास्केल, पूर्व सरपंच भारत सिंगार एवं उकारसिंह कटारा तथा रमेश सेठ बोरिवाला आदि मंचासीन रहें।

विधायक ग्रेवाल द्वारा मंदिर में श्रीराम-जानकी, हनुमान एवं शिवलिंग पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण समिति के सचिव लक्ष्मणसिंह राठौर ने दिया तथा समिति के कोषाध्यक्ष नारायण पंवार ने मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर जानकारी दी। इस अवसर पर समिति द्वारा विधायक ग्रेवाल का साल-श्रीफल एवं साफा बांधकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मन्नालाल जमादारी, गोपाल यादव, राजू मिस्त्री, भूरालाल चौधरी, भंवरसिंह तड़वी, राकेश मोलवा, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, अरुण मोलवा, मन्नालाल डामर, लेखराज मोलवा, बाबूलाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल परवार ने किया एवं आभार समिति में अध्यक्ष नारायण चौधरी ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी रमेश प्रजापति ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!