Homeप्रशासनिकरिंगनोद - भगोरिया, होली सहित अन्य त्योहारों को लेकर शांति समिति की...

रिंगनोद – भगोरिया, होली सहित अन्य त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, चौकी प्रभारी ने कहा – शरारती तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

रिंगनोद। भगोरिया होली पर्व और आगामी अन्य त्योहारों को लेकर शनिवार को पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भगोरिया, होली गणगौर सहित अन्य त्योहारों की जानकारी लेते हुए इस दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने कहा कि आने वाले सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। वही चौकी प्रभारी प्रशांत पाल ने बताया कि भगोरिया को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। पुलिस बल के साथ कोटवारों व सुरक्षा समिति के सदस्यों का सहयोग भी लिया जावेगा। महिलाएं एवं बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार ना हो इसको लेकर शरारती तत्व पर नजर रखने के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो उसको लेकर पैनी नजर रखी जावेगी।

चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले भगोरिया पर्व गुमानपुरा, रिंगनोद के लिए बाहर से पुलिस बल बुलवाया जाएगा। साथ ही होली दहन पर किसी सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान ना हो उस को लेकर सतत पेट्रोलिंग की जाएगी। भगोरिया के दिन दुकाने लगाने को लेकर चुने की लाइन डाली जाएगी, ताकी दुकानदार तय सीमा में दुकान लगा सके। रिंगनोद में भगोरिया के दिन पुरानी पुलिस चौकी प्रांगण में मादल दल को इकट्ठा कर शांतिपूर्वक सभी गैर निकलाई जावेगी। धूप से बचने के लिए टेंट में पेयजल का पूर्ण इंतजाम ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव अखलेश मोलवा, सुनील मेहता, शंकरदास बैरागी, ईश्वर मिस्त्री, सदर काले खां, सरदार खान नारायण ठाकुर, गुमानपुरा सरपंच प्रतिनिधि पूनमचंद वास्केल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि कलमसिंह मावी, प्रेस क्लब के पवन राठौर, असलम खांन, सुनील माहेश्वरी, विजय प्रजापत, कन्हैया पड़ियार, सहित ग्रामीणजन व स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!